*दुर्गूकोंदल जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ कहा-- मुलभुत समस्याओं को दूर करेंगे*
*सब मिलकर कार्य करेंगें और दुर्गूकोंदल का नाम बढ़ाएंगे- गोपी बढ़ाई*
*05 सालों मे दुर्गूकोंदल क्षेत्र मे विकास की गति बढ़ेगी - विकास राजु नायक*
दुर्गुकोंदल। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में चुनकर आये जनपद पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को जनपद पंचायत के सभागार सादगीपूर्ण सम्पन्न हुआ। जनपद पंचायत कार्यालय में इस दौरान विभिन्न गांव के सरपंच, पंच और ग्रामीण नेतागण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र टेकाम,विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम,नव निर्वाचित सरपंच शकुंतला नरेटी,रज़लाल आचला,बसंती भालेश्वर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गोपी बढ़ाई अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल, उपाध्यक्ष आनंद तेता, जनपद सदस्य सविता उयके, सुशीला गावड़े, सुलोचना कोरेटी, निर्मला कोवाची, हेमलता उयके, धनसाय हुर्रा, पीलम नरेटी, विकास राजु नायक, अमृत कोटिंग्ला, सुरेंद्र बंजारे सीईओ,आर के किशोरे करारोपण अधिकारी, आर डी ठाकुर वरिष्ट विकास विस्तार अधिकारी,अंजनी मंडावी,रिगबत्ती वट्टी,संजय वस्त्रकार मास्टर ट्रेनर आदि की गरिमामयी उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना से की गई। इसके पश्चात सभी अतिथियों एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
जनपद पंचायत के सीईओ सुरेंद्र कुमार बंजारे ने पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपी बढ़ाई को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात उपाध्यक्ष आनंद तेता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद सभी नव निर्वाचित सदस्यों सविता उयके, सुशीला गावड़े,सुलोचना कोरेटी,निर्मला कोवाची, हेमलता उयके, धनसाय हुर्रा, पीलम नरेटी, विकास राजु नायक, अमृत कोटिंग्ला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी के शपथ व पदभार ग्रहण करने के बाद संजय वस्त्रकार ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान अध्यक्ष गोपी बढ़ाई ने अपने संबोधन में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह समारोह गरिमामय और यादगार बन गया है। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मिलकर एकता और सामंजस्य बनाए रखते हुए क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।उपाध्यक्ष आनंद तेता ने अपने वक्तव्य में कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव किया है, वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने विकास कार्यों को गति देने और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान को प्राथमिकता के आधार पर करने का संकल्प लिया।शपथ के बाद अध्यक्ष गोपी बढ़ाई और उपाध्यक्ष आनंद तेता ने अपना विधिवत प्रभार ग्रहण भी कर लिया। विशिष्ट अतिथि देवेंद्र टेकाम ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासन मिलकर कार्य करेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विकास राजु नायक ने कहा कि मैं इस मंच के माध्यम से क्षेत्र के समस्त मतदाताओं को धन्यवाद देता हुँ जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया और हमारे ऊर्जावान युवा साथियों और कार्यकर्त्ताओ की कड़ी मेहनत का परिणाम है की आज जनपद पंचायत का सदस्य चुनकर आप सबके बीच उपस्थित हुआ हुँ | आप सभी जनप्रतिनिधिओ और कर्मचारी से आशा है कि क्षेत्र की समस्या को दूर करने के लिए हमें मिलकर कदम उठाने होंगे समस्या की पहचान की सबसे पहले, हमें अपने क्षेत्र की समस्याओं की पहचान करनी होगी। इसके लिए हमें अपने क्षेत्र के लोगों से बात करनी होगी और उनकी समस्याओं को समझना होगा। समस्या का समाधान करने के बाद, हमें समस्या की निगरानी करनी होगी। इसके लिए हमें समस्या के समाधान के बाद की स्थिति को मॉनिटर करना होगा और समस्या के समाधान के बाद की स्थिति में किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक कदमों को उठाना होगा। इस तरह, हम अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर कर सकते हैं और अपने क्षेत्र को एक बेहतर स्थान बना सकते हैं।
इस अवसर पर तोरण दुग्गा शकुंतला नरेटी मुकेश्वरी नरेटी नरेंद्र जैन राजलाल आचला मुकेश गावड़े सियाराम मडावी उमेश्वरी मंडावी सोमदेव कोरेटी, रसालू गावड़े धनेश नरेटी हीरालाल कोमरे अर्जुन टांडिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को सम्मानित किया गया जनपद पंचायत दुर्गूकोदल में 11 जनपद सदस्य हैं जिसमें 6 महिलाएं एवं पांच पुरुष निर्वाचित हुए सभी जनपद सदस्यों ने अपनी बात रखते हुए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराए।जनपद के कार्यक्रम में शामिल हुए सभी सरपंचों, सचिवों, रोजगार सहायकों, पंचों के लिए अतिथि भवन में भोज की व्ययस्था भी रखी गई थी। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय वस्त्रकार ने किया।
0 Comments