*भाजपा सरकार बस्तर की जनता से कर रही खिलवाड़--ब्यास यदु*
दुर्गूकोंदल।,शिवसेना जिला महासचिव व्यास यदु ने कहा,.. कि बस्तर के मासूम आदिवासियों को गृह मंत्री अमित शाह के सभा में भीड़ दिखाने के लिए वाहन जो कि समान ढोने के लिये प्रयोग किया जाता है उससे ढोया गया क्या इस पर परिवहन विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं?ऐसे वाहनों का उपयोग क्यों किया गया।ऐसे वाहनों पर किसी प्रकार की कार्यवाही क्यों नहीं होती।अमित शाह को खुश करने बस्तर पांडुम कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आदिवासियों की जान जोखिम में डालकर पिकअप वाहनों में ठूस ठूस कर ले जाए गए।जो कि किसी बड़ी दुर्घटना होने की न्योता दे रही थी,उन भोले भाले लोगों की आखिर क्या गलती थी। यह दुर्घटना बेहद दुखद व भाजपा सरकार के लिए शर्मनाक है।अमित शाह की सभा के लिए निकली ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन के पालनार (दंतेवाड़ा) में पलटने से ग्रामीणों को बेहद गंभीर चोंटें आयी हैं, महिलाओं की उंगलिया तक हाथ से अलग हो गयी हैं।जिसकी परिवार की जिम्मेदारी आखिर कौन उठायेगा।छत्तीसगढ़ सरकार की आंख के नीचे यह दुर्घटना हुई जिसमें दुर्घटना में शिकार हुए लोगों को उचित मुआवजा राशि सरकार की तरफ से दिया जाए ताकि उनके इलाज में सहयोग हो सके,।और ऐसे वाहनों पर जल्द से जल्द परिवहन विभाग लगाम लगाये। और सरकार को चाहिए कि अपने आकाओं के लिए भीड़ दिखाने हेतु वे ऐसे वाहनों का इंतजाम कर करें जिससे आम जनता सुरक्षित रूप से वहां तक पहुंच सके और उनकी जान के साथ खिलवाड़ ना हो।
0 Comments