*पीएमश्री शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गूकोंदल में नवीन सत्र 2025-2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया लॉटरी पध्दति से किया गया*
*शिक्षा दुनिया का सबसे बड़ा हथियार जो हर परिस्थिति में साथ खड़ा रहता है - विकास राजु नायक*
दुर्गूकोंदल | विकासखंड दुर्गूकोंदल के पीएमश्री शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गूकोंदल में नवीन सत्र 2025-2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया लॉटरी पध्दति से किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विकास राजु नायक सभापति संचार एवं संकर्म जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल, विशेष अतिथि शकुंतला नरेटी सरपंच दुर्गूकोंदल, मुकेश नरेटी सरपंच खुटगाव, अध्यक्षता अशोक जैन शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, संस्था के प्राचार्य अजय नेताम, पूर्व प्राचार्य एसडी दास, समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं , पालकगण और विद्यार्थियों के उपस्थिति में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप जलाकर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया| इसके पश्चात सभी अतिथियों और पालकों का स्वागत सम्मान किए गए, इसके बाद संस्था के प्राधन अध्यापिका श्रुति कृति पाण्डे प्रवेश प्रभारी के द्वारा सभी पालको और अतिथियों के सामने बताया गया, नवीन सत्र 2025-2026 हेतु आनलाइन प्रवेश दिनाँक 10 अप्रेल 2025 से 5 मई 2025 तक मंगाए गए थे | प्राप्त आवेदनों एवं कक्षावार रिक्त सीटो के आधार पर कक्षावार रिक्त सीट का 50 प्रतिशत पर बालिकाओ का, 25 प्रतिशत पर बीपीएल परिवार के बच्चों का व शेष 25 प्रतिशत रिक्त सीट पर बच्चों का प्रवेश लॉटरी के माध्यम से किये गए| "महतारी दुलार योजना" के अंतर्गत आने वाले बच्चों का विशेष प्राथमिकता से प्रवेश देने हेतु उक्त तथ्यों की जानकारी उपस्थित अभिभावकों को देते हुवे निम्न कार्यवाही की गई और भर्ती प्रक्रिया का प्रारम्भ प्राचार्य अजय नेताम के मार्गदर्शन में प्रवेश प्रभारी और समस्त शिक्षक - शिक्षिकाओं के द्वारा प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की लॉटरी के माध्यम से पारदर्शिता और शासन के निर्देशों के अनुसार हुई, जिस कक्षा में सीट से अधिक आवेदन आया है उनमे से पात्र अभ्यार्थियों का लॉटरी निकाला गया और जिस कक्षा में सीट से कम आवेदन आये है उनमे आरक्षण रोस्टर से प्रवेश दिये गए| मुख्य अतिथि राजू नायक ने कहा कि - शिक्षा दुनिया का सबसे बड़ा हथियार है जो हर परिस्थिति में लोगों के साथ रहता है, जो आधुनिक समाज में, शिक्षा व्यक्ति को आर्थिक और सामाजिक रूपये से अपने जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए उपकरण प्रदान करता है, इसी प्रकार शिक्षा हमें विद्यालय मे सभी बच्चों के पालकगण को कहा कि शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में पढ़ाये गए चीजों को अच्छे से घर में भी पढ़ने की आवश्यकता और अभिभावक को पढ़ाने कि आवश्यकता ताकि बच्चे अच्छे से सीखे और आगे किसी भी तरह से परेशानी न हो| शिक्षा हमें अपने अंदर आत्मविश्वास और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने में मदद करती है शिक्षा को एक महत्वपूर्ण हथियार के रूप में देखा जाता है क्योंकि यह व्यक्ति को ज्ञान, समझ, और कौशल प्रदान करती है जो उन्हें समाज में बेहतर ढंग से रहने और योगदान देने में मदद करते हैं। यह उन्हें सही गलत के बीच अंतर करने, आलोचनात्मक सोच विकसित करने, और निर्णय लेने में सक्षम बनाता है, जिससे वे अपने जीवन और समाज दोनों में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं, शिक्षा हमें दुनिया के बारे में ज्ञान और समझ देती है। यह हमें विभिन्न विषयों के बारे में सिखाती है, जिससे हमें बेहतर निर्णय लेने और समस्याओं को हल करने में मदद मिलती है। इस मौके पर शाला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अशोक जैन, शकुंतला नरेटी सरपंच, मुकेश नरेटी सरपंच, संस्था के प्राचार्य अजय नेताम , पूर्व प्राचार्य एसडी दास, संकुल संमन्वयक शंकरदास नागवंशी, पालकगण, शिक्षक- शिक्षिकायें और छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
0 Comments