लोकेशन बालोद
संजय कुमार
➡️ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ कानून संबंधी विशेष कार्यशाला
➡️ माननीय न्यायधीश महोदय के द्वारा किशोर न्याय बोर्ड, महिला संबंधी अपराध एवं विवेचना संबंधी तथ्यों पर हुआ एकदिवसीय सेमिनार
➡️ अवैध अप्रवासी की पहचान कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देश।
➡️ IRAD-eDAR एकीकृत सड़क दुर्घटना एप्लीकेशन/वेब में दुर्घटनाओं की एंट्री के संबंध में हुआ कार्यशाला का आयोजन।
➡️ सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित को 1.5 लाख तक कैशलैस उपचार योजना के संबंध में दी गई जानकारी जिसमें पुलिस की कार्यवाही एक्सीडेंट्स की एंट्री हेतु ऐप/वेब यूजर इन्टरफेस के बारे में बताया गया।
दिनांक 14.06.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद के सभागार में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री योगेश कुमार पटेल के अध्यक्षता में जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार सोनी एवं JMFC डौंडीलोहारा सुश्री सतप्रीत छाबड़ा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री भारती कुलदीप के द्वारा JJ ACT किशोर न्याय बोर्ड संबंधित जानकारी एवं महिला संबंधी अपराध एवं विवेचना संबंधी तथ्यों में कानून के प्रावधानों के तहत
सटीक विवेचना करने अपराधियों को सजा दिलाने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुआओं पर विस्तृत जानकारी साझा की गई।
डिस्ट्रिक iRAD रोल ऑउट मैनेजर श्री टिकेश्वर देशमुख के द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को एकीकृत सड़क दुर्घटना एप्लीकेशन iRAD eDAR का ट्रेनिंग देकर वास्तविक सड़क दुर्घटनाओं को उक्त ऐप एवं वेबसाइट पर एंट्री अपलोड करने हेतु यूजर इंटरफेस बताया गया। प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों का विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने तथा दुर्घटनाओं में नियंत्रण हेतु IRAD/eDAR में समस्त दुर्घटनाओं के प्रकरणों का विवरण दर्ज करने इस एप्लीकेशन पर अपलोड किये गए डाटा के जरिए संबंधित विभागों (पुलिस, परिवहन, हाईवे तथा स्वास्थ्य) के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु अत्यंत उपयोगी है।
*घायलों को 1.5 लाख तक कैशलैस उपचार*
सड़क हादसों में घायलों के ईलाज हेतु Govt योजना के तहत 1.5 लाख तक कैशलेस उपचार के संबंध में बताया गया जिससे पीड़ित को उक्त योजना का लाभ मिल सके, जिसमें पुलिस की कार्यवाही eDAR पर एक्सीडेंट्स की एंट्री करने हेतु ऐप एवं वेब यूजर इन्टरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताया गया।
*राहवीर योजना*
आम जनता को आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद के लिए सरकार द्वारा"राहवीर" योजना प्रारंभ की गई है. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अगर गंभीर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल गोल्डन आवर के अंदर अस्पताल पहुंचाता है तो ऐसे व्यक्ति को उक्त योजना प्रावधानों के तहत 25 हजार की राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा के प्रावधान से विवेचकों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वर्कशॉप पश्चात समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त निर्देशों के पालन करने निर्देशों से अवगत कराया गया। गौवंश तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही, अवैध अप्रवासी व्यक्तियों की पहचान कर उनपर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। ऑपरेशन तलाश के तहत सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक गुम इंसान दस्तयाबी करने के संबंध में समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही किरायेदारों की सत्यापन की भी जानकारी सभी थाना प्रभारियों से ली गई।
वर्कशॉप एवं मीटिंग के दौरान एसडीओपी श्री देवांश सिंह राठौर, सीएसपी डॉ चित्रा वर्मा, डीएसपी श्री राजेश बागडे, डीएसपी श्री बोनीफास एक्का एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय बालोद के शाखा प्रभारीगण उपस्थित थे।
0 Comments