­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ कानून संबंधी विशेष कार्यशाला

लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


➡️ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ कानून संबंधी विशेष कार्यशाला


➡️ माननीय न्यायधीश महोदय के द्वारा किशोर न्याय बोर्ड, महिला संबंधी अपराध एवं विवेचना संबंधी तथ्यों पर हुआ एकदिवसीय सेमिनार


➡️ अवैध अप्रवासी की पहचान कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देश।


➡️ IRAD-eDAR एकीकृत सड़क दुर्घटना एप्लीकेशन/वेब में दुर्घटनाओं की एंट्री के संबंध में हुआ कार्यशाला का आयोजन।


➡️ सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित को 1.5 लाख तक कैशलैस उपचार  योजना के संबंध में दी  गई जानकारी जिसमें पुलिस की कार्यवाही एक्सीडेंट्स की एंट्री हेतु ऐप/वेब यूजर इन्टरफेस के बारे में बताया गया।



            दिनांक 14.06.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद के सभागार में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री योगेश कुमार पटेल के अध्यक्षता में जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार सोनी एवं JMFC डौंडीलोहारा  सुश्री सतप्रीत छाबड़ा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री भारती कुलदीप के द्वारा JJ ACT किशोर न्याय बोर्ड संबंधित जानकारी एवं महिला संबंधी अपराध एवं विवेचना संबंधी तथ्यों में कानून के प्रावधानों के तहत 

सटीक विवेचना करने अपराधियों को सजा दिलाने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुआओं पर विस्तृत जानकारी साझा की गई।


    डिस्ट्रिक iRAD रोल ऑउट मैनेजर श्री टिकेश्वर देशमुख के द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को एकीकृत सड़क दुर्घटना एप्लीकेशन iRAD eDAR का ट्रेनिंग देकर वास्तविक सड़क दुर्घटनाओं को उक्त ऐप एवं वेबसाइट पर एंट्री अपलोड करने हेतु यूजर इंटरफेस बताया गया। प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों का विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने तथा दुर्घटनाओं में नियंत्रण हेतु IRAD/eDAR में समस्त दुर्घटनाओं के प्रकरणों का विवरण दर्ज करने इस एप्लीकेशन पर अपलोड किये गए डाटा के जरिए संबंधित विभागों (पुलिस, परिवहन, हाईवे तथा स्वास्थ्य) के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु अत्यंत उपयोगी है।


*घायलों को 1.5 लाख तक कैशलैस उपचार*

सड़क हादसों में घायलों के ईलाज हेतु Govt योजना के तहत 1.5 लाख तक  कैशलेस उपचार के संबंध में बताया गया जिससे पीड़ित को उक्त योजना का लाभ मिल सके, जिसमें पुलिस की कार्यवाही eDAR पर एक्सीडेंट्स की एंट्री करने हेतु ऐप एवं वेब यूजर इन्टरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताया गया।


*राहवीर योजना*

आम जनता को आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद के लिए सरकार द्वारा"राहवीर" योजना प्रारंभ की गई है. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अगर गंभीर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल गोल्डन आवर के अंदर अस्पताल पहुंचाता है तो ऐसे व्यक्ति को उक्त योजना प्रावधानों के तहत 25 हजार की राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा के प्रावधान से विवेचकों को अवगत कराया गया। 


  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वर्कशॉप पश्चात समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त निर्देशों के पालन करने निर्देशों से अवगत कराया गया। गौवंश तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही, अवैध अप्रवासी व्यक्तियों की पहचान कर उनपर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। ऑपरेशन तलाश के तहत सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक गुम इंसान दस्तयाबी करने के संबंध में समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही किरायेदारों की सत्यापन की भी जानकारी सभी थाना प्रभारियों से ली गई।


वर्कशॉप एवं मीटिंग के दौरान एसडीओपी श्री देवांश सिंह राठौर, सीएसपी डॉ चित्रा वर्मा, डीएसपी श्री राजेश बागडे, डीएसपी श्री बोनीफास एक्का एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय बालोद के शाखा प्रभारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे