लोकेशन बालोद
संजय कुमार
झलमला में सम्पन्न हुई शिवसेना की जिला स्तरीय बैठक, संगठन विस्तार और महा सदस्यता अभियान को लेकर लिए गए अहम निर्णय।
बालोद जिले के झलमला स्थित कर्मा भवन में मंगलवार को शिवसेना की जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश से लेकर जिले, शहर और ब्लॉक स्तर के प्रमुख शिवसैनिकों की उपस्थिति दर्ज की गई।
बैठक में संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने के लिए महा सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही शिवसेना की किसान सेना, महिला सेना, और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने आने वाले समय में आंदोलन की रणनीति पर भी चर्चा की।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि दुर्ग संभाग में 1 लाख हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें गौ माता की सुरक्षा, गौ हत्या पर कड़ी कार्रवाई और गौ तस्करी पर रोकथाम के मुद्दों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
साथ ही किसानों को खाद-बीज की समस्या से निजात दिलाने और जिले की मूलभूत समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का ऐलान किया गया है।
इस सदस्यता अभियान के लिए जिला प्रभारी बनाए गए हैं—विजय पारख, हर्ष शर्मा, चंदन सोनकर, चेतन लाल साहू, संदीप कुमार साहू, शकुन्तला देवांगन, अनिल सिंह राजपूत, डेविड सोनी, अधिवक्ता बालमुकुंद अग्रवाल, कुमार सिंह हिरवानी सहित अन्य कार्यकर्ता।
बैठक में शिवसैनिकों के साथ-साथ महिला सेना की भी जोरदार उपस्थिति देखने को मिली, जिससे संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ।
0 Comments