थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव
दिनॉंक 11.06.2025
थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।
रानी सागर चौपाटी में हो -हुडदंग करने वाले को अनावेदक के विरूद्व थाना बसंतपुर पुलिस ने की कार्यवाही।
अनावेदकगणो को गिरफ्तार कर श्रीमान अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय के समक्ष किया गया पेश।
नाम अनावेदकगण - 01. प्रवीण देवांगन पिता गणेश देवांगन उम्र 23 साल निवासी इंदिरा नगर थाना बसंतपुर राजनांदगांव थाना बसंतपुर।
02. धनंजय साहू पिता पंचराम साहू उम्र 18 साल निवासी इंदिरा
नगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर बसंतपुर पुलिस के द्वारा आपराधिक व असमाजिक तत्वो पर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कडी के दौरान दिनांक 11.06.2025 को 02 अनावेदकगणोे के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही कर माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जरिये मोबाईल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ आसाजिक तत्वो के द्वारा रानी सागर चौपाटी के पास हो हुडदंग करे रहे, जिसे वहॉ पर उपस्थित लोगो के द्वारा समझाईश दिया किया किन्तु वे लोग नही मान रहे है। पुलिस को सूचना प्राप्त होने उपरान्त निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में परिशांति कायम रखने हेतु टीम आवश्यक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उपरोक्त अनावेदकगणो द्वारा पुलिस को आते देखकर और भी आक्रोशित होकर हो हुल्लड करने लगे। उपरोक्त आरोपीणो के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही कर अनावेदकगणो को गिरफ्तार कर माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, प्र0आर0 विनोद जाटव, आरक्षक प्रवीण मेश्राम एवं कुश बघेल, आशीष मानिकपुरी की अहम भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments