लोकेशन दल्लीराजहार
संजय कुमार
तीजा से पहले महतारी माताओं पर बिजली का बोझ: भाजपा सरकार ने घटाई सब्सिडी – प्रशांत बोकडे
बालोद, 04 अगस्त 2025
तीजा पर्व से ठीक पहले महिलाओं को राहत देने की बजाय आर्थिक बोझ बढ़ाने का आरोप भाजपा सरकार पर लगाते हुए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य की साय सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की "हाफ बिजली बिल योजना" को लगभग खत्म कर दिया है।
प्रशांत बोकडे ने कहा –
> “कांग्रेस सरकार में 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा आता था, अब भाजपा ने उसे घटाकर सिर्फ 100 यूनिट मुफ्त कर दिया है। यानी यदि कोई उपभोक्ता 101 यूनिट भी खर्च करता है, तो उसे पूरी बिजली का बिल भरना पड़ेगा।”
उन्होंने आरोप लगाया कि –
> “भाजपा सरकार ने अडानी जैसे पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए आम जनता से रियायतें छीन ली हैं। यह सरकार महतारी-बहनों की जेब खाली कर रही है और अडानी की तिजोरी भर रही है।”
बोकडे ने कहा कि कांग्रेस शासन में जिन उपभोक्ताओं की खपत 600 यूनिट तक थी, उन्हें पहले 400 यूनिट तक बिल में छूट मिलती थी, शेष 200 यूनिट पर ही पूरा शुल्क लगता था। लेकिन अब यह राहत पूरी तरह खत्म कर दी गई है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा –
> “भाजपा का नारा अब बन गया है – 'हमने लूटा था, हम ही फिर लूटेंगे।' ट्रिपल इंजन सरकार सिर्फ छत्तीसगढ़ को लूटने आई है।”
युवा कांग्रेस ने इस फैसले के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाने और आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
0 Comments