*औषधालय कोकपुर में कुक्कुट वितरण कार्यक्रम संपन्न*
डोंगरगांव | पशु औषधालय कोकपुर में बीते गुरुवार को कुक्कुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल छह पशुपालकों को कुक्कुट प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण एवं पशुपालन प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डोंगरगांव जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रंजिता पड़ौती शामिल हुईं। उनके साथ श्री कपिल पड़ौती, श्री छत्रपाल, श्री भागवत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पशु औषधालय कोकपुर से श्री द्वारिक साहू, श्री ढालसिंग चंद्रवंशी तथा श्री ओमकार साहू की उपस्थिति में यह वितरण कार्य संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी
डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट
0 Comments