Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: Breaking: भूसा गाड़ी में काम करने गए दो व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है

बालोद 

लोकेशन -गुरुर

तारीख 01/08/2025


ब्रेकिंग न्यूज़ 







इस वक्त बालोद जिला के गुरूर ब्लाक से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां भूसा गाड़ी में काम करने गए  दो व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए हैं ,घटना गुरूर ब्लाक के ग्राम फागुनदाह की बताई जा रही है जहां सुबह 5 बजे राइस मिल के सामने भूसा पता करने के लिए रुके हेमालों  को पीछे से एक डामर के इमल्सन से भरी ह गाड़ी ने ठोकर मारी दी जिससे गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, मृतक की पहचान ग्राम फुंडा निवासी बुधलाल ढीमर 50 वर्ष, और ग्राम पेंडरी निवासी शैलेन्द्र यादव उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई है वहीं तीन और हेमाल घायल हुए हैं जिनको बालोद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है,


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments