*महेंद्रपुर में धान खरीदी केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू, किसानों में खुशी की लहर*
दुर्गूकोंदल ।विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम महेंद्रपुर में लंबे समय से किसानों द्वारा नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की जा रही थी।जनपद सदस्य दुर्गूकोंदल और दमकसा लैम्प्स अध्यक्ष पीलम नरेटी मांग को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। गुरुवार को इस दिशा में अहम कदम उठाया गया जब जिला खाद्य विभाग के अधिकारी और सम्बलपुर लैम्प्स के प्रबंधक ने स्थल निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के बाद किसानों के बीच उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। क्षेत्र के किसान अब उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही नवीन धान संग्रहण खरीदी केंद्र स्थापित होगा, जिससे उन्हें अपनी उपज बेचने में सहूलियत होगी।महेंद्रपुर में केंद्र स्थापित होने से क्षेत्र के किसानों को परिवहन लागत कम करने और समय की बचत जैसी सुविधाएं प्राप्त होंगी।
*सीजी विजन टीवी*
0 Comments