*60 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्त में*
*नया सबेरा अभियान के तहत देवभोग पुलिस की कारवाई
देवभोग--वरिष्ठ अधिकारियों के अवैध शराब,गांजा तस्करी रोकने और प्रभावी कारवाई करने को दिये निर्देश के बाद देवभोग पुलिस ने आज ओडिशा से आ रहे 60 वल्क लीटर शराब को जप्त कर बड़ी कारवाई की है मुखबिर सूचना के आधार पर देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा के साथ पुलिस टीम ने खुटगांव चेकपोस्ट में ओडिशा से अवैध कच्ची महुआ शराब तस्करी कर रहे देवभोग उसरीपानी के महेन्द्र नाग पिता बनमाली को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से दो प्लास्टिक बोरी में 300 पाऊच कच्ची महुआ शराब बरामद हुये है। पुलिस को पहले सूचना था कामनो नेताम अवैध शराब की तस्करी कर रहा है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पन्द्रह हजार का कच्ची शराब के साथ एक दुपहिया वाहन को भी जप्त किया गया है देवभोग पुलिस ने आबकारी एक्ट 34(2)के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


0 Comments