*बरकानी पंचायत में कई कार्य भ्रष्टाचार का भेंट चढा*
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
*नाली,पचरी,सोखता गढ्ढा निर्माण में भारी धांधली 15वें वित्त और मनरेगा के कार्यों में गुणवत्ता हीन निर्माण
गरियाबंद --ग्राम सरकार गठन के साल भर में देवभोग के बरकानी पंचायत में जहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है वहीं स्थानीय प्रशासन से निरांकुश ग्राम पंचायत ने गौठान डबरी में पचरी निर्माण,नलकुपों में सोखता गढ्ढा निर्माण,हाथी पारा में नाली निर्माण जैसे कार्यों में भारी धांधली किया है। ग्राम पंचायत ने गौठान के डबरी में पचरी निर्माण कराया है वो उपयोग हीन है गांव वालों का कहना है बस्ती से कोशों दूर है और ना ही वहां किसी का निस्तार होता है।गौर करने लायक बात यह है की निर्माण नियमों के अनुसार कार्य एजेंसी को निर्माण के दौरान कार्य के स्वीकृति से लेकर मजदूर और उपयोग किये गये सामग्रियों की जानकारी पब्लिश करनी होती है पर इस पंचायत में कहीं पर भी किसी भी कार्य के सूचना पटल का निर्माण नही कराया है।
*15 वें वित्त विकास मद और मनरेगा की राशि कहां कहां कितने खर्च हुये*
बरकानी पंचायत ने इसी वित्तीय वर्ष में 15वें वित्त के विकास में में भारी बंदरबांट किया है। 27मई 2025को इसी विकास मद से पंचायत के लिये ओम इलेक्ट्रीकल्स से फर्नीचर्स की खरीदी की है सरपंच ने अपने बैठने के लिये 6 हजार के राऊंडींग चेयर खरीद लिया वहीं सचिव और उपसरपंच के लिये 5 हजार के दो विजिटर चेयर अन्य सामग्री सहित फर्नीचर्स में कुल 44 हजार आठ सौ रूपये खर्च कर लिये,वहीं हाथी पारा में नाली निर्माण में भी 50 हजार से अधिक खर्च कर लिये पर नाली की गुणवत्ता स्तरहीन है।वहीं इसी विकास मद से बिजली सामग्री जैसे वायर बोर्ड में 32 सौ रूपये खर्च कर लिये जिसका अता-पता नहीं है।ऐसे ही मनरेगा के तहत निर्माण किये गये गौठान डबरी में पचरी निर्माण में भी 4 ईंटो हजार में 20 हजार खर्च कर दिये पर गुणवत्ता की बात करें तो स्तरहीन है।
*सचिव को गृहग्राम का अतिरिक्त प्रभार गांव के गौहटिया परिवार से ताल्लुकात प्रभाव इतना की शिकायत को डर रही जनता*
बरकानी पंचायत के सचिव पद का जयलाल नागेश को अतिरिक्त प्रभार है बरकानी उनका गृहग्राम है ऐसे में गांव के गौहटिया परिवार से ताल्लुक रखने के कारण पंचायत में दबदबा बरकरार है इसलिये ग्रामीण खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं।वहीं सरपंच पवन यादव ने भी ग्रामीण को दबाकर रखा है इसलिये उसके चाचा हेमलाल यादव का कहना है कौन शिकायत करें और इनकी गाली सुनें।
*ना फर्म ना सामग्री सरपंच सचिव ने गांव के वेंडर का लगाया बील-वाउचर*
बरकानी के सरपंच सचिव पंचायत के विकास कार्यों के उपयोग में लाते जाने वाली सामग्री के एवज में उसी वेंडर का बील वाउचर लगाते हैं जिसका नाम कोई फर्म है ना ही उसके पास सामग्री है जय ट्रेडर्स के नाम से संचालित गांव का वेंडर सचिव का रिश्तेदार हैं मनरेगा के तहत गौठान पहुंच मार्ग में हुये मुरमीकरण का कार्य अजय कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने किया पर बील वाउचर जय ट्रेडर्स का लगाया गया है।ऐसे ही निर्माण सामग्री की बात करें तो मंगाया दूसरे फर्म से और बील अपने रिश्तेदार का लगा दिया है।बताया जाता है सरकानी का ये वेंडर बिना फर्म बिना सामग्री के वर्षों से पंचायत में बील वाउचर लगा रहा है गौर करने वाली बात है की ये वेंडर भी गौहटिया परिवार से ताल्लुक रखता है।
*जनपद के मनरेगा में पेश किये बील के साथ छेड़छाड़ जांच का विषय*
वहीं ग्राम पंचायत बरकानी ने 15 वें वित्त और मनरेगा के कार्यों में जो बील लगायें है उसमें फर्नीचर्स की खरीदी के एवज में ओम इलेक्ट्रीकल्स से ली गयी बील में छेड़छाड़ स्पष्ट दिख रहा है इतना काफी नहीं मनरेगा के डबरी में पचरी निर्माण में एजेंसी ग्राम पंचायत भतराबहली है और दस्तखत बरकानी के सरपंच सचिव का है।
*सीईओ कहते हैं शिकायत नहीं ऐसी कोई बात होगी तो करेंगे कारवाई*
बरकानी पंचायत के इन मामलों को लेकर सीईओ भगत का कहना है अभी तक इसकी शिकायत नहीं हुयी है अगर शिकायत आता है तो जांच कर कारवाई की जायेगी वहीं पंचायत सचिव के गृहग्राम में पदस्थ मामले पर कहा है इसे जिला पंचायत तय करती है फिर भी हटाने यहां से प्रस्ताव भेजी जायेगी ।
0 Comments