Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargaon: पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय पर कार्य करने वाले का सम्मेलन और प्रदेश अध्यक्ष बना चंद्रशेखर सिंह राजपूत*

*पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय पर कार्य करने वाले का सम्मेलन और प्रदेश अध्यक्ष बना चंद्रशेखर सिंह राजपूत*





* विगत दिनों जिला बालोद के जामडी पाटेश्वर कौशल्या धाम में पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय पर कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ गौसेवक कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता और मैत्री संघ का राज्य स्तर पर सम्मेलन हुआ जिनमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से 1000 कार्यकर्ता शामिल हुए । जिनका उद्देश्य था गोधाम योजना लाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और गौ सेवा आयोग का आभार व्यवस्था करना और प्रदेश के अध्यक्ष का निर्वाचन करना। बता दें गौ सेवा आयोग के पहल पर छत्तीसगढ़ शासन ने गोधाम योजना लाया जिनमें हमारे संघ को गोधाम योजना में कार्य करने के लिए प्राथमिकता दिया गया इसी खुशी में हमारे संघ ने कार्यक्रम किया गया और सभी अतिथि का आभार व्यक्त करना था कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में श्री विशेषण पटेल जी छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग अध्यक्ष रायपुर ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जगदीश देशमुख जी प्रदेश अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पुरुषोत्तम राजपूत जी मानस में मर्मज्ञ बेलमांड साथ ही शंभू नाथ चक्रवर्ती जी प्रदेश अध्यक्ष माटी कला आयोग छत्तीसगढ़। एवं सूर्यवंशी जी साथ ही डॉ डी के सिहारे जी उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बालोद। कार्यक्रम का  संचालन करते हुए ज्ञानी राम यादव जी एवं राधेश्याम साहू कार्यक्रम का प्रारंभ गौ माता की पूजा करके किया गया साथ ही हमारे पाटेश्वर धाम के संचालक और छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के संरक्षक संत श्री बालक दास महाराज जी के दादा गुरु  दिल्ली वाले महा त्यागी मचान वाले बाबा जी को श्रद्धांजलि देकर और स्वर्गीय विनोद देवांगन जी जो कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता थे इन्हें भी श्रद्धांजलि देकर मौन धारण किया गया ।अतिथियों का स्वागत जिला बालोद से किया गया साथ ही पूरे छग जिला प्रमुख ने भी बारी-बारी से सभी अतिथियों का पुष्प हार से सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि पटेल जी ने कहा की गोधाम योजना लाने से गौ माता को संरक्षण मिलेगा और बहुत जल्द हाईवे मार्ग से गोधाम को बनाने का कार्य चालू कर दिया गया जाएगा। जिनमें प्रशिक्षित गौ सेवक कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता और मैत्री को इस योजना में कार्य करने के लिए विशेष प्राथमिकता दिया जाएगा पटेल जी ने छत्तीसगढ़ सरकार को गोधाम योजना लाने के लिए धन्यवाद दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीपुरुषोत्तम सिंहराजपूत जी ने अपने विचार में कहा कि गौ माता में 33 देवी देवताओं का वास होता है हम सभी को गौ माता की सेवा करनी चाहिए। हम माता की सेवा करते हैं तो भगवान भी प्रसन्न होते हैं क्योंकि गौ माता की शरीर पर सभी देवी देवताओं का वास होता है। डा सिहारे जी ने कहा कि पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय पर कार्य करने वाले सभी कार्यकर्ता को बधाई देता हु जो गोधाम योजना में कार्य करने का अवसर मिला जिस तरह से विभाग में एक अच्छा कार्य किए वैसे ही आप सभी अच्छा कार्य करे । प्रदेश अध्यक्ष बनने पर राजपूत जी को अपनी ओर से बधाई देता हु ।सभी आए हुए अतिथि को संगठन की ओर से प्रतीक चिन्ह श्रीफल साल दिया गया । और  इस गोधाम योजना के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले योजना को लाने वाले  चंद्रशेखर राजपूत जी पुष्पकांत शर्मा जी धर्मेश साहू जी इन सभी ने आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गयान साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिला से आए कार्यकर्ता ने प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव किए गए जिनमें सभी ने सर्व सम्मति से जिला रायपुर के चंद्रशेखर सिंह राजपूत को इस संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया । निर्वाचित अध्यक्ष राजपूत जी की स्वागत छग गो सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल जी ने तिलक लगाकर और पुष्पहार से स्वागत किया गया और बधाई दिया। सभी जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित हुए राजपूत जी को तिलक लगाकर पुष्प हार पहनाकर बधाई दिए ।अंत में आभार व्यक्त के रूप में प्रदेश नवनिर्वाचित हुए प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह राजपूत जी ने आए हुए सभी अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज कौशल्या माता की नगरी में आप सभी अपनी समय निकालकर हमारे कार्यक्रम को सफल बनाएं इसके लिए हमारे छत्तीसगढ़ संघ सदा आप सभी का आभारी रहेगा साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव जी और आयोग अध्यक्ष पटेल जी एवं हमारे संघ को मार्गदर्शन देने वाले आयोग के संरक्षक संत श्रीबालक दास जी महाराज को बहुत बहुत धन्यवाद देते है जो हमारी कई सालों तक जो मांग कर रहे थे उसे पूर्ण किया।

साथ ही निर्वाचित हुए प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने आए हुए सभी जिला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से आप सभी ने जो मुझे जिम्मेदारी दिए है उन्हें हमेशा नई सफलताओं की ओर अग्रसर करने के लिए मैं अपनी ओर से पूरा प्रयास करूंगा । साथ ही प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष व समस्त गौसेवक कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता और मैत्री ने बहुत बहुत दूर दूर से पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। आप सभी का में दिल से आभार व्यक्त करता हु ।


छत्तीसगढ़ विजन टीवी 

डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments