Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का 142वां सप्ताह पूरा।

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का 142वां सप्ताह पूरा।



शिव हनुमान मंदिर परिसर, सेक्टर-06, भिलाई नगर में साफ-सफाई, खरपतवार हटाने, सूखे पत्ते व कचरा एकत्र कर निर्धारित स्थान पर डंप किया गया।


पूर्व में लगाए गए पौधों की देखरेख व पौधों को पानी दिया गया।


श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घनी झाड़ियों वाले रास्ते की सफाई कर मार्ग सुगम किया गया।


नारे, पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं नशामुक्ति पर लोगों को जागरूक किया गया।


संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने आम जनता से अपने-अपने क्षेत्रों में इस मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील की।


सदस्य महेंद्र यादव ने अपने जन्मदिन पर जागरूकता अभियान में शामिल होकर लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।


अभियान में नवनीत कुमार हरदेल, विमल टहनगुरिया, सरोज टहनगुरिया, श्वेता जैन, चितरंजन दुर्गा देशमुख, संध्या टेटे, महेंद्र यादव, दाऊ लाल बघेल, भागीरथी सिन्ह, विजय कुमार सिंह सहित कई लोग शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments