लोकेशन बालोद
संजय कुमार
जिला मुख्यालय बालोद के नगर पालिका परिसर स्थित सी मार्ट में आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री नाग एवं अतिथियों के द्वारा आदिवासी समाज के देव स्थलों एवं देवी- देवताओं तथा भगवान बिरसा मुंडा छत्तीसगढ़ महतारी, शहीद वीर नारायण सिंह के पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। समारोह में सांसद श्री भोजराज नाग, संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, राज्य बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, पूर्व विधायक श्री आरके राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, जनपद पंचायत बालोद के अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाज प्रमुखों के अलावा कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधु हर्ष, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री विजय कंवर शाहिद बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वंदे मातरम गीत की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश को भी सुना।
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री नाग ने कार्यक्रम स्थल का नामकरण भगवान बिरसा मुंडा के नाम से करने की घोषणा भी की।

0 Comments