*चिरायु योजना से हृदय रोग का सफल उपचार, तीन बच्चों को मिला नया जीवन*
*स्वास्थ्य विभाग की चिरायु योजना बनी दूरस्थ अंचल के बच्चों की संजीवनी*
दुर्गूकोदल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित चिरायु योजना सुदूर वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के लिए सचमुच संजीवनी साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों, विशेषकर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उनका निशुल्क उपचार कराया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्गूकोदल क्षेत्र के तीन बच्चों—काव्या सलाम, शिवम दरो और निधिका कोवाची—को नया जीवन मिला है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिरायु टीम द्वारा की जा रही नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान इन तीनों बच्चों में हृदय रोग (हार्ट की बीमारी) के लक्षण चिन्हांकित किए गए थे। काव्या सलाम, उम्र 1 वर्ष 8 माह, आंगनवाड़ी महेन्द्रपुर की लाभार्थी हैं। इसी प्रकार शिवम दरो, उम्र 6 वर्ष, शासकीय प्राथमिक शाला आमाकड़ा के छात्र तथा निधिका कोवाची, 8 वर्ष, शासकीय प्राथमिक विद्यालय भूरके की छात्रा हैं। जांच में बीमारी की पुष्टि होने के बाद तीनों को रायपुर रेफर किया गया, जहां स्वास्थ्य विभाग की पहल पर एक निजी अस्पताल में इनका पूरी तरह से निशुल्क उपचार कराया गया। उपचार के बाद तीनों बच्चे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं, जो चिरायु योजना की प्रभावशीलता को दर्शाता है।बच्चों के परिजनों ने उपचार के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यदि यह योजना नहीं होती, तो इतने महंगे उपचार कराना उनके लिए संभव नहीं था। उन्होंने विशेष रूप से जिला कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षिरसागर के दिशा-निर्देशों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामचंद्र ठाकुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रोहित कुमार वर्मा, जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुनील सोनी, जिला सलाहकार डॉ. विनोद वैध तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गूकोदल के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज किशोरे के मार्गदर्शन का उल्लेख किया।इसके साथ ही चिरायु टीम के डॉक्टरों—डॉ. मुकेश साहू, डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. नंदिनी साहू, डॉ. गीता सिदार—तथा अन्य सदस्यों जयप्रकाश ध्रुव, लीलाधर और बिंदा तुमरेटी के प्रयासों की भी सराहना की गई। परिजनों का कहना है कि यह योजना विशेष रूप से दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जीवनदायिनी बन चुकी है, क्योंकि यह बच्चों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

0 Comments