बालोद
लोकेशन -गुण्डरदेही
तारीख 14/11/25
आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही का बैठक साहू सदन गुंडरदेही में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं श्री जवाहर लाल नेहरू जी के 135 वीं जयंती अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके राष्ट्र निर्माण पर योगदान को याद किया गया!स्वागत उद्बोधन देते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष श्री भोजराज साहू ने कहा कि पं नेहरूजी देश को आधुनिक,विज्ञानमय एवं प्रगतिशील बनाने मे विशेष योगदान रहा!उनकी पहल के परिणामस्वरूप ही देशी एवं विदेशी मामलों में देश एकमान्य शक्ति के रूप में उभर सका है!साथ ही SIR के लिए प्रत्येक बूथ में BLA की नियुक्ति के संबंध में अवगत कराया!SIR ब्लाक प्रभारी श्री केदार देवांगन ने सभी कांग्रेसजनों को बूथ लेवल में प्रत्येक घर एवं हर मतदाता तक पहुंचकर अपनी सहभागिता प्रदान करने का आव्हान किया!जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के अध्यक्ष श्री चंद्रेश हिरवानी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR) के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वोटर की पहचान और नागरिकता की पहचान कैसे करना है,साथ ही 2003 की वोटर लिस्ट से लिंक करके नए मतदाता और महिलाओं को उनके मायके से दस्तावेज मंगाकर BLO को उपलब्ध कराना होगा,प्रत्येक BLO के पास 2003 की वोटर लिस्ट एवं निर्वाचन आयोग के वेबसाइट में उपलब्ध है!दस्तावेज 13 प्रकार का सूचीबद्ध है,जिसमे से कोई एक देना है!*
*गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री कुंवरसिंह निषादजी ने ब्लाक संगठन के साथ समस्त मंडल/सेक्टर,बूथ अध्यक्ष एवं BLA को मुस्तैदी से काम करते हुए SIR प्रक्रिया में किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने ना पाए,ये सुनिश्चित करने का आव्हान किया!*
बैठक में प्रमुख रूप से श्री संजय साहू,श्री नुरुल्ला खान,श्रीमती सुचित्रा साहू,महामंत्री तामेश्वर देशमुख,मंडल अध्यक्ष सलीम खान,मानसिंग देशलहरा, तरुण साहू,तहसील साहू संघ अध्यक्ष डॉ मानसिंग सार्वा,सेक्टर प्रभारी तरुण पारकर,निजानंद चंद्राकर,अभिषेक यादव,नीलकंठ टंडन,लवकेश यदु,लिखन निषाद,गिरेन्द्र यादव,कचरु राम साहू,मीडिया प्रभारी सागर साहू,जनपद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा साहू,श्रीमती ममता सेन,अश्वनी सोनकर,पूर्णेश्वर साहू,श्रीराम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्ष एवं BLA उपस्थित रहे!
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट




0 Comments