Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: सोमनी पुलिस द्वारा गैस सिलेंडर चोरी करने वाले एवं खरीदने वालों पर की गई कार्यवाही

 जिला राजनांदगांव (छ ग) 

सोमनी पुलिस द्वारा गैस सिलेंडर चोरी करने वाले एवं खरीदने वालों पर की गई कार्यवाही 

सोमनी क्षेत्र में लगातार गैस सिलेण्डर की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार 

तीन आरोपीयों द्वारा थाना सोमनी क्षेत्र में कर रहे थे लगातार चोरी। 

आरोपीगण से चोरी की 09 नग गैस सिलेण्डर एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल व ₹700 को किया गया जप्त।



      विवरण :- प्रार्थी निखिल बंजारे पिता ओमप्रकाश बंजारे उम्र 25 वर्ष निवासी सोमनी थाना सोनी जिला राजनांदगांव का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 09.11.2025 को दोपहर 02ः15 बजे से 02ः20 के मध्य् कोई अज्ञात चोर घर के अंदर रसोई वाले कमरे में रखे गैंस सिलेण्डर को चुल्हे से अलग कर ले गया है, जिसके संबंध में आसपास पता किया तो पता चला कि सोमनी व आसपास के गांव से करीबन 08 नग गैस सिलेण्डर कीमती 20,000/- रुपए का, चोरी हुआ है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण चोरी से संबंधित गंभीर मामला होने से मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया बाद पुलिस अधीक्षक  सुश्री अंकिता शर्मा (भा0पु0से0) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक  वैशाली जैन (भा0पु0से0) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरूण नामदेव के नेतृत्व में थाना सोमनी पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर तकनीकी सहयोग से संदेही- सलमान खान पिता रोशनखान उम्र 38 साल निवासी कन्हैया पूरी चौक कसारीडीह मां भवानी किराना स्टोर के पास थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी में उपयोग किये गये एच.पी. साईन मोटर सायकल को खैरागढ़ जालबांधा रोड से चोरी करना एवं उसी मो0सा0 से अपने साथी नंदू यादव पिता बल्लू यादव उम्र 38 साल निवासी कुंदरा पारा पोटियाकला रवि किराना स्टोर के पास थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग एवं दुर्गेश सागरवंशी पिता विनोद सागरवंशी उम्र 32 साल निवासी कन्हैया पूरी चौक कसारीडीह मां भवानी किराना स्टोर के पास थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग  के साथ मिलकर सोमनी क्षेत्र से 08 नग सिलेण्डर को चोरी करना बताये, एवं 01 नग सिलेण्डर जालबांधा से चोरी करना बताये। आरोपी सलमान के कब्जे से तीन नग गैस सिलेंडर व नगदी रकम ₹400, आरोपी नंदू यादव के कब्जे से एक नग गैस सिलेंडर एवं आरोपी दिनेश देवांगन पिता विशाल उम्र 31 वर्ष निवासी कुंद्रपाड़ा पोटिया कला जिला दुर्ग के कब्जे से पांच नग गैस सिलेंडर कुल 09 नग गैस सिलेण्डर एंव आरोपी दुर्गेश सागरवंशी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मो0सा0  वाहन क्रमांक- CG 07 FB 7580 व नकदी रकम ₹300 को जप्त कर आरोपीगण को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया।



  उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, सउनि राजू मेश्राम, सउनि आर. राजू, प्र0आर0 660 डूलेश्वर साहू, आरक्षक बिरेंद्र मंडावी, आरक्षक शंकर राव,आर0 तुषार मरकाम, लीला साहू, लवन तारम, आरक्षक कालीचरण, आरक्षक बेनु नेताम, चालक दिनेश वर्मा व समस्त स्टाफ थाना सोमनी का  महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments