जल बचाने के लिए ग्रामीणों ने किया श्रमदान
गर्मी के मौसम में पशुओं के लिए पीने के पानी की बढ़ती कमी को देखते हुए ग्रामीणों ने सराहनीय पहल की। छुरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत मुंजालपाथरी के आश्रित ग्राम ठाकुरबांधा में नाला का व्यर्थ पानी को रोककर उसे उपयोग में लाने का उपाय बनाया l गांव के पास बहने वाले नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण गर्मी में पानी रूक नहीं पाता था, जिससे पशुओं के लिए पीने के पानी की भारी किल्लत हो जाती थी। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए ग्रामीण एकजुट हुए और श्रमदान कर नाले पर अस्थायी बांध बनाया।
ग्रामीणों द्वारा किए गए इस सामूहिक श्रमदान से नाले में पानी का संचय हो गया, जिससे गांव के मवेशियों को अब पीने के पानी की कोई परेशानी नहीं होगी। ग्रामीणों का कहना है कि सामूहिक प्रयास से किसी भी समस्या का समाधान संभव है।
यह कदम ग्रामीणों की जल संरक्षण के प्रति जागरूकता और सामुदायिक एकता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
इस कार्य में ग्राम पंचायत सरपंच कीर्ति बाई गंगासागर, उप सरपंच विक्रम दास साहू, वार्ड पंच शैलेंद्र कुमार, पंच इंदिरा बाई, ग्राम प्रमुख पुसऊराम मंडावी, ग्राम पटेल नरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, ग्राम सचिव लतेल यादव, चैमुन साहू, गौतर यादव, सुखचारन कोडापे एवं समस्त ग्रामवासी शामिल थे।
डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट


0 Comments