Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: बच्चों में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने स्कूलों में एफएलएन मेला आयोजित*

 *बच्चों में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने स्कूलों में एफएलएन मेला आयोजित*


रिपोर्टर --जयविलास शर्मा 


*डी ए बी ,लदरा के प्राथमिक शाला और देवभोग के आत्मानंद स्कूल में छात्रों ने लगाया स्टाल 



गरियाबंद --बाल दिवस के अवसर पर बच्चों में सामुदायिक भागीदारी लाने राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने स्कूलों में एफएलएन मेला आयोजित करने के निर्देश दिये थे।देवभोग ब्लाक के डी ए बी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, प्राथमिक शाला लदरा और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इन स्कूलों में आयोजन के सभी पहलुओं में स्कूली छात्र छात्राओं की भागीदारी रही संचालन भी बच्चों के द्वारा किया गया। वहीं इन स्कूलों में बड़ी संख्या में पालक और जनभागीदारी समिति प्रबंधन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी भी उपस्थित थे।


*क्या है एफ एल एन मेला और इससे क्या हो सकता है फायदा?*


एफ एल एन का मतलब फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी अर्थात मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को बढ़ावा देकर एक सामुदायिक संचालित इंटरैक्टिव कार्यक्रम होता है।इस मेले का उद्देश्य माता- पिता और समुदाय को बच्चों के शिक्षा में शामिल करना तथा खेल कहानियों और स्टाल के माध्यम से बुनियादी सुविधाओं के लिये कौशल करना है।यह राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 के तहत आत्मनिर्भर भारत मिशन का एक हिस्सा है।


*स्वामी आत्मानंद स्कूल में 25 स्टाल लगाकर बच्चों ने बेची 32 हजार*


देवभोग के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में स्कूली विद्यार्थियों ने 25 स्टाल लगाकर 32 हजार का व्यापार किया यहां के प्राचार्य गिरीशचंद्र बेहेरा के मार्गदर्शन पर आयोजित इस आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी सहित सैकड़ों पालक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सामुदायिक भागीदारी में लगे स्टालों में चाट, गुपचुप, साबुदाना बड़ा श, रसगुल्ला व आलु चाप के अलावा दर्जनों खाद्य सामग्री को बेच कर स्कूली बच्चे लागत और मुनाफे का हिसाब रख स्वालंबन का उदाहरण पेश कर रहे थे।इस अवसर पर उपस्थित बीईओ देवनाथ बघेल कहा ऐसे आयोजनों से विद्यार्थीयों में स्किल डेवलपमेंट होता है तथा मेरे के प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।


*लदरा प्राथमिक स्कूल में जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में  सम्पन्न हुआ*


देवभोग के लदरा प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक अवनीश पात्र के मार्गदर्शन पर  सहायक शिक्षक महिपाल सिंह कंवर,बलराम साहू के सहयोग से स्कूली विद्यार्थियों ने एफ एल एन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया तो वहीं इस अवसर पर ग्राम पंचायत डुमरीपीटा के सरपंच रोशनी प्रधान व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदस्य सहित  गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहभागिता निभाया।


*डीएबी स्कूल में इस तरह  हुआ सांस्कृतिक आयोजन*


वहीं बाल दिवस  के अवसर पर मुंगेर स्थित डीएबी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच कई खेल प्रतियोगिताओं के अलावा नृत्य, साहित्यिक,आनंद मेला का आयोजन किया गया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिये प्रथम द्वितीय स्थान रखने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्राचार्या सुमिता सिंह प्रतिभागी विद्यार्थियों को उनके सुंदर प्रस्तुति के लिये बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments