Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: चेमल में विशाल मंदिर निर्माण का हुआ भूमि पूजन,ग्रामीणों की आस्था का केंद्र बनेगा मंदिर*

 *चेमल में विशाल मंदिर निर्माण का हुआ भूमि पूजन,ग्रामीणों की आस्था का केंद्र बनेगा मंदिर*


*पुष्प स्टील एड माइनिंग प्रा.लि. के सौजन्य से चेमल में मंदिर निर्माण कार्य विधिवत आरंभ*



दुर्गूकोदल। ग्राम चेमल में प्रस्तावित विशाल मंदिर निर्माण परियोजना का भूमि पूजन आज गांव के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में विधि–विधान के साथ संपन्न हुआ। यह मंदिर पुष्प स्टील एड माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से निर्मित किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही धार्मिक एवं सामाजिक आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस भव्य मंदिर के निर्माण का जिम्मा उठाया है।निर्माणाधीन मंदिर की अधोसंरचना तथा संपूर्ण डिजाइन का कार्य प़ाकललन शहर के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट आर.जे बिलडकान द्वारा तैयार किया गया है। ग्रामीणों द्वारा मॉडल और नक्शे का अवलोकन किया गया, जिसके बाद सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति मिलते ही आज भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे स्थानीय लोगों ने एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में देखा।कार्यक्रम में चेमल एवं आसपास के क्षेत्रों के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इनमें श्री देव लाल पटेल, राम देव तिरसुनिया, जवाहर पटेल, गंगाराम राणा, तामेश्वर पटेल, प़दीप पटेल, राजकुमार बढाई, दिनेश विश्वकर्मा, धनलाल चक़धारी, शैलेन्द्र पटेल प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके अलावा पुष्प स्टील एड माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से श्री राजेश गुप्ता, ललित सिंह, दीपक जैन और नीरज द्विवेदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।भूमिपूजन के बाद ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए। उनका कहना था कि यह मंदिर केवल आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि ग्राम समाज को एकजुट करने वाले सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों का प्रमुख स्थल भी बनेगा। वहीं कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और सामूहिक भोज के साथ हुआ। उपस्थित लोगों ने भविष्य में मंदिर परिसर को एक आदर्श धार्मिक स्थल के रूप में विकसित होते देखने की आशा व्यक्त की। इस प्रकार चेमल गांव में मंदिर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है।

Post a Comment

0 Comments