बेलगहना से राम प्रताप सिंह
ट्रेनों के ठहराव कराने भूख हड़ताल संबंधी ज्ञापन सौंपा स्टेशन मास्टर बेलगहना को,क्षेत्र में सर्वदलीय भूख हड़ताल का किया आह्वान
बेलगहना......
ज्ञात हो कि कोरोना कारणों से बंद हुई ट्रेनों का परिचालन अब तक शुरू नहीं हो सका है। वहीं इस हेतु आंदोलन करने वालों के ऊपर कानूनी कार्यवाही भी कर दी गई किंतु अब तक ट्रेनों का ठहराव सुचारू रूप से नहीं हो सका। क्षेत्र के सांसद की पहल से बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर 2 मेमू लोकल का परिचालन आरंभ तो हुआ किंतु जल्द ही एक मेमू लोकल बंद कर दी गई।
ट्रेनों के परिचालन न होने से क्षेत्र के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस समस्या को देखते हुए जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने स्टेशन मास्टर बेलगहना को क्षेत्र के लोगों की ओर से ट्रेनों का परिचालन आरंभ होने तक भूख हड़ताल पर बैठने संबंधी ज्ञापन सौंपा है।
सबसे बड़ी और खास बात यह कि यह हड़ताल सर्वदलीय होने से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इस हड़ताल को सभी पार्टियों का समर्थन मिलने की बात कही जा रही है। इस बात के लिए संदीप शुक्ला स्वयं सभी पार्टी के प्रतिनिधियों से बात कर रहे हैं। हड़ताल दिनांक 10-05-2022 को श्री सिद्ध बाबा आश्रम के नीचे शुरू किया जाना है।
देखने वाली बात यह है कि क्षेत्र के सांसद की पहल फेल हुई तो क्या क्षेत्र की जनता द्वारा किया जा रहा हड़ताल ट्रेनों का परिचालन करा पाएगा।
0 Comments