सेवानिवृति पर हाथीबाहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया बिदाई समारोह ।
कोमाखान ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हाथीबाहरा छेत्र में पदस्थ सेक्टर सुपरवाइजर श्री परसराम यदु जी के सेवानिवृति पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीबाहराआ में बिदाई समारोह का आयोजन रखा गया ।
सर्वप्रथम खंड चिकित्सा अधिकारी डा.आर. कुरुवांशी द्वारा श्री पी.आर.यदु व पदोन्नत हुवे श्री राजेंद्र पैकरा का गुलदस्ते से स्वागत किया गया ।
मनोज गायकवाड़ द्वारा श्री यदु जी का जीवन परिचय कराया गया व उनके साथ बीते अपने अनुभवों को साझा करते हुवे उन्होंने बताया की श्री यदु सर के हंसमुख स्वभाव के कारण एक सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती थी तथा लोग अपने आप उनसे जुड़ते चले जाते थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यदु जी ने स्टाफ को इस स्मरणीय कार्यक्रम को रखने के लिए व सेवानिवृत कार्यक्रम को स्मरणीय बनाने के लिए लोगो को धन्यवाद देते हुए अपने 41 साल के लंबे अनुभवों को साझा किए । खंड चिकित्सा अधिकारी डा.आर.कुरुवंशी ने चालीस वर्ष की राजकीय सेवा पूर्ण कर बेदाग सेवानिवृति को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा की यदु जी शांत स्वभाव तथा अपने कार्य छेत्र में कैसे काम करवाना है वे बखूबी जानते थे । वे एक प्रतिभाशाली व ईमानदार व्यक्ति थे हम उनके बेहतर भविष्य वा उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते है । कार्यक्रम को बागबाहरा से पधारे बी.पी.एम. श्री हेम सोनकर , एम.चौधरी वा जन्मजय सिंग ठाकुर ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम में पधारे श्री प्रदीप कुंडू डेमियन फाउंडेशन ,कुष्ठ नोडल अधिकारी एन. एन. सरपार वा समस्त स्टाफ ने मिलकर शाल श्रीफल वा सबने कुछ न कुछ गिफ्ट देकर सम्मानित किए। दिगेंद्र परमार जी के द्वारा एक बड़ा पोट्रेट बना कर उन्हें सम्मान दिया गया ,आभार श्री किशोर साहू आर.एम.ए सर तथा कार्यक्रम का संचालन अपने चिरपरिचित अंदाज से करते हुए कोमाखान से पधारे श्री अरूण शुक्ला द्वारा इस पल को अविस्मरणीय बना दिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री राजेंद्र पैकरा, श्रीमति जेड मेमन अहिमन साहू,रत्ना वर्षागडे, ममता चंद्राकर प्रतिमा गायकवाड़,दिलीप मारकंडे,नेहरू साहू ,मनोज सोनवानी,हरिशंकर, माधुरी साहू गीतांजलि लीना , रईसा बेगम, माधुरी ठाकुर एवम समस्त स्टाफ का भरपूर योगदान रहा ।
महासमुंद से आशीष गुप्ता
0 Comments