Ticker

6/recent/ticker-posts

Beltara: जगह बदल कर रोज जुए के फड में लगता है लाखों का दांव

 बेलतरा

 संवाददाता - कीर्ति कुमार सोनी 


जगह बदल कर रोज जुए के फड में लगता है लाखों का दांव 


ग्रामीणों ने रतनपुर व सीपत पुलिस पर संरक्षण का लगाया आरोप


बेलतरा :--रतनपुर व सीपत थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से जारी जुआ के खेल में रोजाना लाखों की जीत-हार का दांव लगने से पुलिस महकमें के अफसरों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है। जगह बदल-बदल कर जुआ खिलाने वाले आपराधिक प्रवृत्ति का गिरोह पुलिस के नाम से प्रत्येक दांव में नाल निकालता है। ग्रामीणों ने जुआ के अवैध कारोबार में पुलिसिया संरक्षण के आरोप लगा रहे हैं। जुआ के फड़ों में खाकी वर्दी धारियों के भी दांव लगाने से पुलिस महकमे की आम जनमानस में जमकर फजीहत हो रही है। शाम ढलते ही जुआ के फड़ों पर जुआरियों का जमावड़ा लग जाता है।

इन दिनों रतनपुर व सीपत थाना क्षेत्र में जुवारीयो का गढ़ बन गया है। जिले के रतनपुर व सीपत पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिसिया संरक्षण में जगह बदल- बदल कर खेले जा रहे जुआ के खेल में रोजाना लाखों की जीत हार के दांव लग रहे हैं। जहां खुटाघाट, टेकर,बेलतरा,भिल्मी,पांडेपुर,लिम्हा,खोदरा जंगल, नेवसा, गिधौरी, जाली, इन ग्रामीण जगह में नामचीन जुआरी भी जुआ खेलने पहुंच रहे हैं। रोजाना शाम ढलते ही जुआ के संचालित फड़ों में दो पहिया व चार पहिया वाहनों में दर्जनों की संख्या में पहुंचे जुआरियों द्वारा लाखों की जीत हार का दांव लगाया जा रहा है। इन फड़ों मे पाली क्षेत्र के भी नामचीन जुआरी भी पहुंच रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments