Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: ग्रामीणों के विरोध पर जि पं सदस्य रामेश्वरी विजय बहादुर जगत द्वारा सिल्ली पोड़ी रोड में मुरूम के जगह पिचिग कर मिट्टी डालने पर काम रूकवाई

 शशि मोहन कोशला कोरबा

ग्रामीणों के विरोध पर जि पं सदस्य रामेश्वरी विजय बहादुर जगत द्वारा सिल्ली पोड़ी रोड में मुरूम के जगह पिचिग कर मिट्टी डालने पर काम रूकवाई


 जि पं सदस्य रामेश्वरी विजय बहादुर जगत ने दी चेतावनी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ठेकेदार की मनमानी 

सड़क निर्माण का कार्य कछुआ गति से  करने पर बरसात के पहले कार्य पूर्ण होना मुश्किल

- पाली ब्लाक अंतर्गत विगत लगभग 2 वर्ष से धीमी गति से बन रहे सिल्ली पोड़ी मार्ग मे गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर आज फिर हों रहे कार्य को बंद कराई गई। और चेतावनी दी गई कि सही कार्य एवं समय रहते कार्य को पूर्ण करने को कहा गया।  ग्रामीणों की सूचना पर  जि पं सदस्य रामेश्वरी विजय बहादुर जगत के द्वारा सड़क निर्माण के बाद रोड के किनारे पिचिंग करने के दौरान मुरूम का  उपयोग नहीं करते हुए मिट्टी डालकर सड़क किनारे  को ठेकेदार के द्वारा बराबर करवाया जा रहा था। जो कि आने वाले बरसात के समय में छोटी एवं बड़ी गाड़ियों के लिए सड़क से उतारने के दौरान सिलीप होकर नीचे गिरने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है । क्योंकि जमीन लेवल से सड़क की हाइट अब काफी ऊंची हो चुकी है।  जिला पंचायत सदस्य व ग्रामीणों के द्वारा काम को बंद कराकर मुरूम डालने के लिए कहा गया।


एवं समझाइश दी गई कि बार-बार गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा है अगर नहीं माने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है ।

ज्ञात हो कि पाली से पोड़ी सिल्ली के बीच 21 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण कराया जा रहा है।7 मीटर चौडी बन रही सड़क की लागत 53 करोड़ रूपए है।इस मार्ग पर 1 बड़ा पुल, 5 मध्यम पुल और 67 पाईप स्लेब वाला पुल का निर्माण कराया जा रहा है। जब से सड़क निर्माण का कार्य आरंभ हुआ है तब से यह चर्चा में है। नाली निर्माण, सड़क को लेकर गुणवत्ता विहीन कार्य का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकवे शिकायत किया गया है। साथ ही मुआवजा के कई मामले भी अभी तक निराकृत नहीं हुए। जिसके कारण कई बार ग्रामीण विरोध करते हुए सड़क कार्य को रोक भी लगा चुके हैं। लेकिन ठेकेदार के द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य जारी है इसे लेकर जनप्रतिनिधियों,क्षेत्रीय सरपंचो, ग्रामीणजनों के द्वारा ठेका कंपनी को कई बार चेतावनी भी दी गई है। लेकिन सड़क निर्माण के काम को लेकर ठेका कंपनी के कान में जू तक नहीं रेंग रही है और इसे नजर अंदाज कर मनमाने ढंग से काम को अंजाम दिया जा रहा है। इसी मनमाने तरीके से काम को लेकर एक बार फिर ग्रामीण लामबंद हुए और सिल्ली पोड़ी सड़क में पिचिंग के दौरान कर रहे लापरवाही पूर्वक  कार्य को रुकवा दिया गया।   जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए इस गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर  शिकायत की गई हैं जिपं सदस्य श्रीमती जगत ने कहा कि कार्य में लापरवाही और मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और मुआवजा के सभी लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए। इस सड़क निर्माण में लेटलतीफी से हजारों ग्रामीणों को लगभग 2 वर्ष से आवागमन में भारी परेशानी हुई है । यह सड़क मार्ग बिलासपुर जिले के रतनपुर, गौरेला, पेंड्रा, बेलगहना, मुंगेली, क्षेत्र को और इस क्षेत्र की लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायत के 50,000 से अधिक आबादी को ब्लॉक और जिला मुख्यालय से जोड़ता है। अगर बरसात के पहले पोड़ी सिल्ली मार्ग पूर्ण रूप से तैयार नहीं हुआ तो ग्रामीणों को फिर से आवागमन में भारी परेशानी होगी

Post a Comment

0 Comments