Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: अमाड पंचायत में सी सी सडक निर्माण में भारी अनियमितता

अमाड पंचायत में सी सी सडक निर्माण में भारी अनियमितता 

*सरकारी मानक का नही किया जा रहा है पालन 



देवभोग-भ्रष्ट्राचार मामले में सुर्खियाँ बटोर रहा ग्राम पंचायत अमाड इन दिनो सी सी सडक निर्माण स्तरहीन कर रहा है।ना तो मटेरियल सही और ना ही तकनिकी नियमो का पालन किया जा रहा है।वर्ष 2020- 21को जिला पंचायत के 15 वें विकास मद के अंतर्गत 4 लाख रूपये इस मद के अंतर्गत सीसी सडक के निर्माण की स्वीकृति मिली।जिसको ग्राम पंचायत अमाड ने निर्माण कराना प्रारम्भ कराया निर्माण इतना स्तर   हीन की यहाँ सरकारी मानक का पालन नही  हो रहा है।ना तो वहाँ कोई अधिकारी पहुँच रहा है और ना ही तकनिकी सहायक योगेश सेन वहाँ निर्माण के गुणवत्त्ता को नही परखा।वही गाँव के वार्ड क्रमांक 01में 115मीटर सीसी निर्माण के लिये 4 लाख तो मिल गया पर निर्माण में ना तो गुणवत्तता रखी गयी और ना निर्माण नियमो का पालन किया गया।

पहले भी भ्रष्टाचार में लिप्त है पंचायत


दो वर्ष पहले इसी पंचायत को प्राथमिक शाला भवन में आहता निर्माण के लिये 5 लाख रूपये की आर्थिक स्वीकृति मिली पंचायत ने फर्जी बील पेश कर दो लाख रूपये आहरण कर लिये मगर आहता का निर्माण नही अब तक नही कराया है।जबकि इस संबंध में जनपद पंचायत को भी पता है पर उसने भी अब तक कोई कारवाई नही किया है।निर्माण के स्वीकृति को दो वर्ष होने के कारण जनपद पंचायत मे इसकी मेजरमेंट की फाइल भी गायब हो चुकी है।आहरण राशि को सरपंच सचिव और उपसरपंच द्वारा आपस मे बाँट लिया गया है। नियमानुसार यदि निर्माण नही हो रहा है तो इस राशि को पंचायत द्वारा वापस पंचायत के उसी खाते मे जमा कराना था पर जनपद पंचायत के आदेश के बाद भी जमा नही कराया। 

मिडियाकर्मी के साथ समाचार कवरेज के दरम्यान दुरव्यवहार

जब सीसी सडक निर्माण में स्तरहीन को ग्रामीणो के जानकारी दिये जाने के बाद छग वीजन टीवी एवं जोहार छग के संवाददाता ने इस खबर को कवरेज करने अपने सहयोगी मिडियाकर्मी के साथ अमाड पहुँचे तो तथाकथित पंचायत के ठेकेदार पारेश्वर नागेश उर्फ  सुटकू ने आई छीनने की कोशिश के साथ दुरव्यवहार किया गया और फँसाने की धमकी भी दिया गया ।जिसको लेकर मिडिया कर्मीयो मे भारी आक्रोश है।वही पत्रकार संघ ने दुरव्यवहार कर्ता के ऊपर शिकायत करते हुये कडी कारवाई की माँग की है।

छग मे डेढ इंच का पहला सी सी सडक अमाड में

शासन और एस्टीमेट के नियमानुसार गाँव मे सीसी सडक का ऊँचाई सोलह इंच की होनी चाहिये पर पंचायत इस नियम को धत बताते हुये महज डेढ इंच की ऊँचाई का निर्माण कराकर भारी भ्रष्टाचार कर रही है वही मटेरियल के घटिया स्तर को लेकर भी पंचायत संदेह के घेरे मे है।वही इस घटीया निर्माण को लेकर वार्ड के लोगो मे भी जमकर आक्रोश है।

मुझे आपके जरिये पता चला गुणवत्ताहीन निर्माण हो रहा है तो उसकी जाँच करवायेंगे और जाँच मे कमी पायी गयी तो कारवाई भी होगी--एम एल मण्डावी 

सीईओ जनपद पंचायत देवभग 

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे