Ticker

6/recent/ticker-posts

Berla / Bemetara: स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने मे विलंब - एबीवीपी बेरला ने सौंपा ज्ञापन

 स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने मे विलंब - एबीवीपी बेरला ने सौंपा ज्ञापन


 वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश से संबंधित कार्य चल रहे हैं। जिसमें हेमचंद यादव विश्वविद्यालय अंतर्गत बेरला महाविद्यालय में स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु अव्यवस्था देखने को मिल रहे हैं

बेरला महाविद्यालय में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थी जो कि इस वर्ष स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर आगे की पढ़ाई अन्य महाविद्यालय में करना चाहते हैं । जिसके लिए उन्हें अन्य महाविद्यालय में प्रवेश हेतु शीघ्र ही स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है । ज्ञात हो छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में 1 अगस्त से  मैरिड सूची जारी हुई है । जिस में प्रवेश हेतु 8 अगस्त या इससे भी कम दिवस तक का समय दिया गया है । साथ ही कई महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश विद्यार्थी हेतु 5 दिवस का ही समय दिया गया दिया गया है । ऐसे में बेरला महाविद्यालय द्वारा स्थानांतरण प्रमाण पत्र  के लिए आवेदन करने बाद 7 दिन का अतिरिक्त समय लिया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों आगे की पढ़ाई के लिए समस्याओं  आ रही है।

उक्त विषय को ध्यान में रखते हुए  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा । व स्थानांतरण मांग पत्र हेतु त्वरित कार्य कर विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने हेतु मांग किए।

आभाविप इकाई बेरला के नगर मंत्री किशन साहू ने बताया की इस समय स्थान्तरण प्रमाण पत्र देने मे इतना विलंब करना उचित नहीं इससे कई विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो सकते हैं। 

जिसके बाद प्राचार्य मैडम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आवेदन करने के एक कार्य दिवस के अंदर ही स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने का आश्वासन दिया है ।

 इस समय अभाविप बेमेतरा जिला के जिला सयोजक दुर्गेश वर्मा , इकाई के नगर सह मंत्री शैलेंद्र साहू, हिमालया पाटिल, महाविद्यालय प्रमुख चंचल चौबे, उर्वशी साहू , ईश्वर निषाद, भगवती साहू, आदित्य बंजारे एवं महाविद्यालय के  विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments