Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: संघ ने लिया फैसला नशे की हालत वाहन चलाने पर होगी पाँच सौ का जुर्बाना

 संघ ने लिया फैसला नशे की हालत वाहन चलाने पर होगी पाँच सौ का जुर्बाना

*देवभोग में वाहन चालक संघ का हुआ गठन पहली बैठक में लिया अहम फैसला

देवभोग-लम्बे समय से वाहन चालक संघ का गठन नही हो सका था इसबार सभी 400 वाहन चालको ने रविवार को छुट्टी लेकर एक बैठक आयोजित कराकर संघ का गठन कर कुछ कडे नियम भी बनाये है।अब शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको पर संघ अपने सदस्य को जुर्बाना करेगी।दिनभर आयोजित बैठक मे वाहन चालको ने गरियाबंद छुरा मैनपुर और ओडिशा नुआपडा के संघ के पदाधिकारी भी बतौर अतिथि भाग लिये जिसमे नुआपडा के धनीराम माँझी गरियाबंद जिला अध्यक्ष मुकेश ध्रुव ने बैठक को संबोधित किया।वही स्थानीय चालको मे ब्लाक अध्यक्ष छतर यादव ,दीलीप यदु,दुर्गा यदु

अरूण दौरा,नरेश सिन्हा सहित चार से अधिक चालको ने कई नियमो के लिये संकल्प लिया।

बिना वर्दी के स्टेरिंग पर नही बैठेंगे

वाहन चालको ने अब देवभोग संघ में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया है जिसमें शर्ट के जगह यूनियन द्वारा निर्धारित खाकी शर्ट अनिवार्य होगा।वाहन चलाते समय वर्दी नही पहनने वाले चालको पर भी अर्थ दण्ड का प्रावधान रखा गया है और दण्ड से वसूल जमा राशि को संघ अपने यूनियन के विकास पर लगायेगा।

शराब पीकर वाहन चलाना पडेगा मंहगा --शराब के नशे मे वाहन चलाने वाले चालको पर अब संघ भी नकेल कसेगा ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो संघ उसपर पाँच सौ रूपये का अर्थ दण्ड लगायेगा अगर चालक इसकी पुनरावृति करता है तो तीन बार के बाद संघ से भी निकाल देगा।बैठक मे जब ये नियम को पढा जा रहा था तब उपस्थित सदस्यो ने ताली बजाकर इसका पूरजोर समर्थन भी किया है।

Post a Comment

0 Comments