Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: गरियाबंद के कृष्ण कुमार ने फिर तोडा रिकार्ड*

 *गरियाबंद के कृष्ण कुमार ने फिर तोडा रिकार्ड*

*रायपुर से दिल्ली तक 1100किमी की 16दिनो में पूरी की पदयात्रा


*गरियाबंद*-आजादी के अमृत महोत्सव पर 75वें वर्षगाँठ पर पीएम के हर घर तिरंगा के संदेश को लेकर गरियाबंद के पत्रकार कृष्ण कुमार सैनी ने रायपुर से दिल्ली तक 1100किमी की तिरंगा पदयात्रा कर नया इतिहास रचा है।पदयात्रा ऐसी थी कि कृष्ण कुमार मध्यप्रदेश  उत्तर प्रदेश राजस्थान और हरियाणा के बीस से अधिक जिलो से होकर गुजरते दिल्ली के इंडिया गेट तक पहुँची।कृष्ण कुमार सैनी ने इस तिरंगा पदयात्रा को 16दिनो में पूरी कर दी।बीते रविवार को पदयात्रा सम्पन्न कर लौटे सैनी का राजिम में भव्य स्वागत हुआ वही क्षेत्र के लोग ने उन्हे इस नये इतिहास रचने पर बधाई दी। 

*छग के दो पूर्व मंत्रीयो ने हरी झंडी दिखाकर किया था रवाना*

 बीते पाँच अगस्त को रायपुर के भारत माता चौक से छग के दो पूर्व मंत्री जिसमे एक रायपुर दक्षिण के वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व कृषि मंण्री चंद्रशेखर साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। रवाना करते समय भी रायपुर और गृह ग्राम राजिम के चाहने वाले बडी संख्या में उपस्थित थे।वही हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले पूर्व मंत्री द्वय ने भी जमकर तारीफ करते हुये कृष्ण कुमार को छग का गौरव बताया था।

*कृष्ण कुमार की तीन महिने में तीसरी पदयात्रा* 

पदयात्रा में एक के बाद एक रिकार्ड कायम करने वाले कृष्ण कुमार सैनी ने छग के मंगल कामना लिये अपनी पहली पदयात्रा 12-13जून को 24घंटे मे नानँस्टाप 140.6किमी डोंगरगढ माँ बम्लेश्वरी मंदिर तक तपती धुप में यात्रा किया था।वही इनकी दूसरी पदयात्रा 01जुलाई से 11जुलाई तक छग और ओडिशा के बीच जल विवाद टालने की कामना लिये  माता कौशल्या के मायका चंदखुरी से श्री जगन्नाथ धाम पुरी तक 600किमी की पदयात्रा पूरी कर लिम्का बुक में रिकार्ड दर्ज कराया।वही हर घर तिरंगा के राष्ट्रीय संदेश को प्रचार में रायपुर से दिल्ली इंडियागेट तक की 1100 किमी की तीसरी पदयात्रा कर छग का नाम रोशन किया है।

छग का पदयात्री जब दिल्ली के इंडियागेट पहुँचा तो वहाँ के लोगो ने जमकर स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments