Ticker

6/recent/ticker-posts

Kota: प्रदेश मे दस इंग्लिश मिङीयम कालेज खोले जाने की घोषणा

 छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी द्वारा प्रदेश मे दस इंग्लिश मिङीयम कालेज खोले जाने की घोषणा का छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने स्वागत किया है।



 छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेंटी सचिव रविन्द्र सिंह ने कहा की आज प्रदेश के मुखिया भुपेश बधेल जी द्वारा 247 स्वामी आत्मानंद अग्रेजी स्कुल खोल कर यहाॅ के बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे है । वही आने वाले समय मे 422 स्कुल खोलने का लक्ष्य छत्तीसगढ सरकार की है। स्कुल शिक्षा के बाद कालेज के शिक्षा को लेकर  राज्य के पालन जन चिन्तित थे। अब इसका भी रास्ता किसान पुत्र भुपेश बघेल जी ने प्रदेश मे  10  महाविद्यालय खोलने की घोषणा के साथ की खोल दिया है।आत्मानंद स्कूल के छाॅत्र छाॅत्राये अब शिक्षा ग्रहण कर महाविद्यालय से निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकेगे। गरीब परिवार के बच्चे अब तक उच्च शिक्षा से आर्थिक रुप मे कमजोर होने के कारण  वंचित रह जाते थे। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के दूरगामी सोच का ही नतीजा है की आज हमारे प्रदेश के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर भविष्य मे नौकरी व ब्यवसाय के माध्यम से अपने परिवार समाज व प्रदेश एंव देश को  सशक्त बना सकते है।

Post a Comment

0 Comments