*महेंद्रपुर में नवीन धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ, किसानों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी; 15 किमी तक की दूरी और लागत से मिलेगी मुक्ति*
रिपोर्टर-कलेष कुमार जैन
दुर्गूकोंदल। महेंद्रपुर क्षेत्र के किसानों के लिए शुक्रवार का दिन खुशी और राहत लेकर आया, क्योंकि ग्राम पंचायत राऊरवाही के आश्रित ग्राम महेंद्रपुर में नवीन धान उपार्जन केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया।आमाकड़ा, चिहरों और राऊरवाही पंचायत क्षेत्र के किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने से अब उन्हें धान बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।क्षेत्र के किसान लंबे समय से महेंद्रपुर में खरीदी केंद्र खोलने की मांग कर रहे थे, ताकि उन्हें परिवहन की परेशानी और लागत का सामना न करना पड़े। अपनी मांग को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए किसानों ने कई बार जंगी प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम भी किया था।नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ 5 दिसंबर को मुख्य अतिथि जनपद सदस्य पीलम नरेटी के हाथों हुआ। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी, तराजू, अन्नपूर्णा माता और अन्नदाता किसान की पूजा अर्चना की और केंद्र पर धान की पहली तौल कर खरीदी प्रक्रिया का आगाज किया।मुख्य अतिथि जनपद सदस्य पीलम नरेटी ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र खुलने से किसानों को अब 10 से 15 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनकी परिवहन लागत और समय की बड़ी बचत होगी।लेंप्स प्रबंधक आत्माराम कल्लो ने बताया कि धान खरीदी महेंद्रपुर में शुक्रवार से प्रारंभ हो रही है, जो कि इस क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी राहत है।केंद्र में तौल ,भंडारण और भुगतान की पुरी प्रक्रिया को पारदर्शी व सुचारु रूप से लागु किया जायेगा। इस अवसर पर सरपंच बलराम टेपरिया, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश नेताम,कृष्णा दुग्गा, कृष्णा पटेल,कलेष जैन,नरेश कोमरा, मंसा कोवाची, नाथूराम नरेटी, आदि उपस्थित रहे ।


0 Comments