Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवानिवृत एवं सम्मान समारोह का आयोजन

 महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट 


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवानिवृत एवं सम्मान समारोह का आयोजन 


कोमाखान दिनांक 6.8.2022 शनिवार को कोमाखान में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी तोषण लाल साहू को उनके सेवा निवृत्ति पर  भव्य बिदाई एवं सम्मान समारोह  का कार्यक्रम रखा गया ।
  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. आर. कुरुवंशी खंड चिकित्सा अधिकारी बागबाहरा ,डा. रेवेन्द्र साहू महिला रोग विशेषज्ञ, डा. टीकम चंद्र पटेल, डा. मंजूषा ध्रुव,  जन्मजय सिंग ठाकुर,  टी. सी. मजूमदार व  एन एन सरपार मौजूद रहे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर पुस्प व दीप प्रज्वलित कर किया गया। पदमन साहू, विनीता तिग्गा व टेश कुमारी दीवान द्वारा मधुर संगीत के साथ राज्य गीत अरपा पैरी के धार गाया गया । तत्पश्चात हेमलता ध्रुव व विनीता तिग्गा द्वारा मनमोहक नृत्य प्रेयर डांस प्रस्तुत किया गया । 

कार्यक्रम को डा. रेवेंद्र साहू, डा. टीकम चंद्र पटेल ,डा. मंजूषा ध्रुव, मोनिका मैडम, आशुतोष बंजारे, के. पी. जांगड़े,  द्वारा तथा साहू सर का जीवन परिचय  दिगेंद्र परमार द्वारा सारगर्भित रूप से कराया गया ।

कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में पदोन्नत हुए  नरेश साहू, श्रीमती तुलसी अवसर, व श्रीमती सोनिका दास को  प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

तोषण लाल साहू अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थित थे उन्हें समस्त अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर शाल व श्रीफल के द्वारा सम्मानित किया गया । खंड चिकित्सा अधिकारी डा. आर. कुरुवंशी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी कभी भी सेवानिवृत नहीं होता इस लिए हम भी साहू जी को आराम करने भेज रहे है ।जब भी हमें उनकी आवश्यकता महसूस होगी हम उन्हें बुला लेंगे हम उनकी लंबी उम्र व सुखद जीवन की कामना करते है । आभार प्रदर्शन करते हुए डा.रेवेंद साहू ने कहा की 35,40 सालों बाद कर्मचारी जब अपने शासकीय कार्य से सेवानिवृत होता है तब विभाग को इसी तरह भव्य कार्यक्रम कर सम्मान पूर्वक विदा करना चाहिए ।आज के कार्यक्रम से मैं अभिभूत हुआ ,इस शानदार कार्यक्रम के लिए मैं तहे दिल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोमाखान व सेक्टर को धन्यवाद देता हूं व साहू जी को पूरे परिवार सहित उज्ज्वल जीवन की कामना करता हूं । कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण शुक्ला व हरप्रीत सलूजा ने किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लुकेश ध्रुव राबिया खान, कविता देवांगन,राजू चंद्राकर ,राजा चंद्राकर, सतीश साहू, लखन ध्रुव, पूरन  ध्रुव मोटिन सिस्टर, डीगेसवरी परमार,  खिलेश्वरी, अनुभवी किरण, रियांशी , लक्ष्मी मारकंडे, दीगेश, धर्मेंद्र चंद्राकर, साधना साहू उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments