Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: भाजपा जनों के प्रयास से फसल बीमा मिलना चालू हुवा - दुबेलाल साहू

 महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट 


दिनांक - 7अगस्त 2022


भाजपा जनों के प्रयास से फसल बीमा मिलना चालू हुवा  - दुबेलाल साहू



भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भाजपा द्वारा फसल बीमा के लिए अथक प्रयास व लामबंद होने के चलते आज महासमुंद जिले के किसानो को फसल बीमा राशि मिल रही है।भाजपाजनो के द्वारा किसानों को बीमा राशि दिलाने अनुविभागीय अधिकारी व जिलाधीश से भेंट कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था । 


उन्होंने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा द्वारा पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा दिया गया था कि 10 दिवस के अंतर्गत यदि फसल बीमा की राशि प्रदान नही किया गया तो जिले भर के किसानों के साथ भाजपा सड़क में आकर प्रदर्शन करेगी।


दुबेलाल साहू ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि भुपेश जी की सरकार किसान हितैषी होती तो पूर्व में बीमा राशि के लिए किसानों को भटकना नहीं पड़ता । उन्होंने कहा कि आज भाजपा विपक्ष में बैठ कर जनसरोकार के मुद्दे को प्रमुखता से उठा रही है ।


उन्होंने आगे कहा कि महासमुन्द सांसद चुन्नीलाल साहू द्वारा पूर्व में भी जिलाधीश को फसल बीमा राशि त्रुटि सुधार व किसानों की समस्या से अवगत कराया गया था । आज किसानों को फसल बीमा राशि का मिलना सांसद महोदय, जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी एवं भाजपा किसान मोर्चा के अथक प्रयास का नतीजा है।


उन्होंने अपने वक्तव्य के माध्यम से राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर भुपेश सरकार वाकई में जन हितैषी कार्य कर रही है तो महासमुंद जिले में हो रहे अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या जो कि आम बात हो गई है, उस पर क्यों सुधार नहीं करती । आज अल्प वर्षा के चलते किसानों का फसल सुख रहा है ।  जिन किसानों का ट्यूबवेल साधन व अन्य साधन है वह भी बिजली की आंख मिचौली के कारण बाधित है, वही घरेलू बिजली की समस्या की तो बात ही छोड़ दीजिये । बिजली विभाग की मनमानी आज भुपेश राज में देखते बन रही है।

लेकिन जिले की जनता सब देख रही है भुपेश जी आने वाले समय मे जनता वोट के चोट पर जवाब देगी।


उन्होंने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा बीमा राशि दिये जाने के मामला की निगरानी करेगी और समस्त पीड़ित किसानों को बीमा राशि नहीं दिये जाने की स्थिति में आगामी तिथि तय कर आंदोलन करेगी। 


आगे किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू ने सांसद चुन्नीलाल साहू जी, जिलाध्यक्ष श्रीमति रूपकुमारी चौधरी जी एवं सभी भाजपा जन व किसान साथियों का आभार व्यक्त करते हुए फसल बीमा राशि में अपने हक़ की लड़ाई लड़ने वाले सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और साथ ही हमेशा किसानों के हित में हर लड़ाई लड़ने अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने की बात कही । 



दुबेलाल साहू


जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा महासमुन्द

Post a Comment

0 Comments