महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट
*अटल टिंकरिंग लैब के जरिए वैज्ञानिक पद्धति में नई खोज*
आज ग्राम बिरकोनी में हाई स्कूल के बच्चों को अटल टिंकरिंग लैब के जरिए वैज्ञानिक पद्धति में नई खोज नई सोच के तहत 1 घंटे का वर्कशॉप दिया गया आप सभी को बता दें की अटल टिंकरिंग लैब' के जरिए स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद मिलेगी. 21वीं शताब्दी में तकनीक का बड़ा महत्व है.कई बच्चे क्रिएटिव होते हैं लेकिन उन्हें प्रयोग करने का जरिया नहीं मिल पाता. अटल टिंकरिंग लैब के जरिए स्कूली बच्चों को नए जमाने की तकनीक से आधुनिक उपकरण बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि आने वाले समय में बच्चों का भविष्य उज्जवल हो वह कुछ नया सीख पाए कुछ नया कर पाए..!!!
#̤A̤t̤a̤l̤_̤t̤i̤n̤k̤e̤r̤i̤n̤g̤_̤l̤a̤b̤
0 Comments