आज भीम आर्मी युवती महिला छत्तीसगढ़ सामाजिक संगठन नवीन जिला सक्ति को मजबूत करने के लिए हसौद परिक्षेत्र में "नारी सशक्त बनाओ अभियान" के तहत महापुरुषों वीरांगना की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए आज दिनांक 25/09/2022 को ग्राम पंचायत देवरिमठ भीम आर्मी युवती महिला छत्तीसगढ समाजिक संगठन संचालक पितांबर बंजारे जी द्वारा नारी समाज को संदेश देते हुए कहा कि नारी समाज को सशक्त बनाने के लिए अपने हक अधिकार के प्रति जागरूक होकर कार्य करने की जरूरत है क्योंकि देश दुनियां में नारी समाज के साथ ही बहुत ही जुल्म,अत्याचार ,शोषण हो रहा है जिसके खिलाफ बुलंद आवाज बनाने के लिए हमें मजबूती होकर संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में हमारे साथ किसी प्रकार करने अन्याय, अत्याचार ना हो इसके लिए हमें संगठित होकर इस लड़ाई को लड़ने की जरूरत है जिसके लिए नारी शक्ति को जागने की जरूरत है ताकि इस लड़ाई को बजमुती के साथ लड़ी जा सके और हमें जमीनी स्तर पर टीम को तैयार करना होगा संगठन को मजबूती प्रदान के लिए एक साथ और संगठित होकर संघर्ष करने के जरूरत है ग्राम देवरीमठ के सभी नारी समाज ने बहुत धैर्य पूर्वक सुना और संकल्प लिया कि भीम आर्मी युवती महिला छत्तीसगढ़ को मजबूत करने के लिए नारी शक्ति को जगाने और नारी समाज को अपनी मान सम्मान स्वाभिमान के लिए भारतीय संविधान की रक्षा सुरक्षा के संकल्प लिया और इस लड़ाई को आखिरी सांस तक संघर्ष करने के लिए तैयार हुई बैठक को सफल बनाने के लिए पहुंचे भीम आर्मी युवती महिला छत्तीसगढ समाजिक संगठन संचालक पितांबर बंजारे जी,टीम संरक्षक कुमारी पुष्पा खुटे जी,इंदिरा बाई,झूल बाई, समारिन बाई दुलेश्वरी सहयोगी साथ करन बंजारे खेमराज कश्यप और साथ में ग्रामवासी देवरीमठ के बड़ी दीदी मेम बाई ,जया, द्रौपति,दसोदा, स्वेता,प्रभा,मीना, उषा,और उनके साथियों अगुवाई में सफल बैठक संपन्न हुआ
आओ मिलकर नारीशक्ति की आगाज करे।
भीम आर्मी युवती महिला छत्तीसगढ समाजिक संगठन में जुड़ने के लिए संपर्क करें
9827611716,7692955861
जय भीम, जय सतनाम, जय संविधान, नारीशक्ति जिंदाबाद।
सीजी विजन न्यूज़ छत्तीसगढ़
ब्यूरो चीफ महेंद्र खंडे के साथ जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट
0 Comments