Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: धूमधाम से मनाई गई गांधी और शास्त्री जी की जयंती, हाई स्कूल मदनपुर में आयोजित की गई सर्वधर्म प्रार्थना

 धूमधाम से मनाई गई गांधी और शास्त्री जी की जयंती, हाई स्कूल मदनपुर में आयोजित की गई सर्वधर्म प्रार्थना


कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला 


रजकम्मा(पाली) 



राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती शासकीय हाईस्कूल मदनपुर में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य राजीव जोगी ने महापुरुष द्वय के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तत्पश्चात बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए और रघुपति राघव राजा राम का सामूहिक गायन किया गया।संस्था के व्याख्याता विनोद जायसवाल ने गांधी और शास्त्री के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें राष्ट्र का सच्चा पथप्रदर्शक बताया।सत्य,अहिंसा , स्वावलंबन के लिए गाँधी जी और राष्ट्रनिर्माण , किसान उत्थान के लिए शास्त्रीजी का योगदान अविस्मरणीय है।पुष्पक साहू,कु कुमुदिनी, कल्पना कुजूर ने भी प्रेरक प्रसंग सुनाकर सदन को उनके मार्ग में चलने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के अगले चरण में छात्राओं ने दे दी हमे आजादी …गीत की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।विद्यार्थियों के लिए क्विज,तात्कालिक भाषण, पेंटिंग,निबंध लेखन का आयोजन रखा गया जिसमे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।तदुपरांत गांधी जी के ग्राम आरोग्यता सह स्वच्छ्ता की संकल्पना को साकार करने के लिए विद्यार्थियों को सामाजिक सहभागिता अंतर्गत साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया गया।जिसे विद्यार्थियों ने आजीवन निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल ने एवं आभार कुमुदिनी ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में अर्चना किंडो,भोला अहीर सहित स्टाफ के सभी सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments