*गौठान और धान उपार्जन केंद्रों में मना सरकार के 4साल पूरे होने पर गौरव दिवस*
बेलगहना से संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट......
सेवा संकल्प एवं विकास का सफलतम संघर्ष भूपेश सरकार एवं प्रदेश की जनता के सहयोग के पूर्ण हुए, 4 साल बात है अभिमान का छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान का सेवा जतन सरोकार धन्यवाद भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे गौरव शाली 4 वर्ष पूर्ण हुए, जिसमें अनेक जन कल्याणकारी योजना बनी एवं उनका क्रियान्वयन पूरे प्रदेश मे हुआ जिससे पुरा प्रदेश खुशहाल है । प्रदेश के लोगो की खुशहाली को देखते हुए सरकार के 4वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कंचनपुर गौठान, प्राथमिक एवं लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित कंचनपुर, नवाडीह बानाबेल गौठान, धान उपार्जन केंद्र बेलगहना, धान उपार्जन केंद्र चुरेली में गौरव दिवस मनाया गया। जहां उपस्थित अतिथियों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए
इन चार सालों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के द्वारा प्रदेश के विकास की जानकारी साझा किया। अध्यक्ष कृषि उपज मंडी कोटा ने अपने वक्तव्य में कहा भूपेश बघेल के नेतृत्व मे छतीसगढ़ का चंहुमुखी विकास हो रहा है किसान का कर्ज माफ, धान का समर्थन मूल्य 2500, आत्मानंद स्कूल, तेंदुपत्ता संग्राहक को 4000, बिजली बिल हाफ, गौठान सुराजी विकास,जैसी योजनाओ से छतीसगढ़ मे विकास की गाथा लिखी जा रही है।इस अवसर पर तहसीलदार बेलगहना दुष्यंत कुमार कोसले, नायब तहसीलदार रतनपुर सूर्यप्रकाश केसर, डिप्टी रेंजर रतनपुर, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी कोटा संदीप शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलगहना के अध्यक्ष रामचंद्र पैकरा जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर गणेश कश्यप, प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस शिवदत्त पाण्डेय, जिला सचिव रामचंद्र गंधर्व जोन अध्यक्ष मनोज बाजपाई युवा काँग्रेस अध्यक्ष आशीष अग्रवाल विजय कॉल कन्हैया यादव पीला राम जोशी, रियाज अहमद जुंजानी, बजरंग अग्रवाल, तुलसीराम खुसरो, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
0 Comments