Ticker

6/recent/ticker-posts

Mainpur: भूपेश बघेल सरकार 4 साल पूर्ण होने पर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया ।

 भूपेश बघेल सरकार 4 साल पूर्ण होने पर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया ।

➡️गौरव दिवस पर  जगह-जगह हुआ आयोजन - श्रीमती ललिता यादव



      छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बनने पर जनता गौरवान्वित महसूस किया और कार्यकाल सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ के सभी नागरिक इससे गौरव के रूप में मान रहे हैं इसी कारण 17 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायतों सोसाइटी एवं गौठान  पर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया श्रीमती ललिता यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया जिसमें  श्री जनक राम ध्रुव आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ललिता जी ने  स्वयं जाकर फरसरा  गौठान , सभी धान खरीदी केंद्र पर जाकर सरकार के 4 वर्षों की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा माननीय भूपेश बघेल की सरकार आने के बाद किसानों को लूटने वाला काम बंद हुआ है पहेले बैंकों से लोन लेने के लिए एजेंट पकड़ना पड़ता था खेतों के सागौन लकड़ी का कटाने के लिए दलालों का सहारा लेना पड़ता था जिससे  पूरी राशि किसानों को नहीं मिल पाता था एवं छत्तीसगढ़ सरकार ने अनेक जनहितकारी योजनाएं लाई है जैसे भूमिहीन  मजदूरों को राशि देने का काम, राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों को सिधे लाभ पहुंचाया जा रहा है महिला समूह के उत्थान के लिए काम राजीव गांधी युवा मितान को भी साल में एक लाख देने का कार्य नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के माध्यम से छत्तीसगढ़ की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम जैसे अनेक योजनाएं संचालित हो रही है जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित थे आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जनक राम ध्रुव, एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव, भुमिलता यादव महिला ब्लॉक अध्यक्ष, विनोद यादव पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष, भोज नेताम, राजेंद्र सोरी, चित्रांश कुमार ध्रुव, निहाल नेताम, जीवन लाल यादव,कैलाश यादव, नीरन ध्रुव, प्रमिला जगत, हरि यादव, देव शरण साहू, पुनीत नागेश, नीलकंठ यादव, दिलीप जगत, मोहन सोरी, बंशी यादव, अजय यादव, इंद्रकुमार नागेश, इच्छा राम,हेम सिंह नागेश, सरपंच पति तुलसीराम सोम , उपसरपंच जयंती सोरी, यशवंत मरकाम, जैलसिंह ध्रुव, हिनो राम, भारत यादव, उमाशंकर, राजेंद्र सोरी, रूसू राम बीसी, डोमार मरकाम, शोपसिंग, उग्रसेन यादव,  एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे