केराझरिया में बार महोत्सव20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक*
कोरबा पाली शशि मोहन कोसला
कोरबा पाली =ग्राम पंचायत केराझरिया में 5 वर्षो के बाद पूर्वजों द्वारा मनाया जाने वाला वृहद आदिकाल से चला आ रहा बार महोत्सव केराझरिया में 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने जा रहा है। महोत्सव इसमें 12 दिन तक ग्राम के देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती हैं। एवं ग्रामीणों के द्वारा आसपास के लोगों के साथ सामूहिक नृत्य कर देवी देवताओं को प्रसन्न किया जाता है। जिसमें जिले भर से लोगों का अपने सगे संबंधियों को निमंत्रण देकर गांव वाले बुलाते हैं इस महोत्सव में काफी भीड़ भाड़ गांव एवं क्षेत्र में देखने को मिलता है। मानो गांव में जैसे मेला लगा हो।
इस बार महोत्सव कार्यक्रम में पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि बार महोत्सव आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन का लाभ लेवे ।जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच सत्यनारायण सिंह पैकरा, कपिल दास जनपद सदस्य, चैनदास ,विश्रम सिंह ,मिलनदास ,रामसिंह, भाव सिंह, माखन डोंगरे, रंजीत
डिकसेना, नारायण सिंह, दूरबन सिंह , उमेद लाल डोंगरे, किताब सिंह, विशाल सिंह, राम सिंह पैकरा, राम चरण सिंह ,सुमन दास बैगा, महावीर सिंह बैगा, नारायण दास महंत, आनंद सिंह ,मंगल आदि समिति के सदस्य
0 Comments