Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती कार्यक्रम घोरतालाव मे शामिल हुए ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू*

 *बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती कार्यक्रम घोरतालाव मे शामिल हुए ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू*


*सत्य को पहचान कर, सत्य के राह में चले : गीता घासी साहू***


*घासी दास जयंती मे शामिल हुए मुख्य अतिथि गीता घासी साहू**






*बाबा घासी दास के उपदेश समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय : गीता घासी साहू***

राजनांदगांव। छुरिया सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती घोरतालाव मे पंथी प्रतियोगिता कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी।  इस दौरान उन्होंने बाबा को नमन करते हुए  जैतखाम मे विधिवत पूजा अर्चना किया।तत्पश्चात ग्रामीणों ने अतिथियों का बैच लगाकर का आत्मीय स्वागत किया।  अपने संबोधन में जिला  पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा कि सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना के पथ प्रदर्शक एवं सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि सत्य के पहचान और सत्य के राह पर चले।सत्य के साथ आप हमेशा खड़े रहे.बाबा घासी दास के उपदेश को जीवन में उतारे। उनके उपदेश समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं।घासीदास बाबा ने समाज में व्याप्त बुराइयों को जब देखा तब उनके मन में बहुत पीड़ा हुई तब उन्होंने समाज से छुआछूत मिटाने के लिए ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश दिया। बाबा गुरू घासीदास बाबा ने सभी को सत्य के मार्ग पर चलने को कहा है। उन्होंने समाज को सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने का उपदेश दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिन्हा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आव्हान किया.उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती राम छत्री चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य, राजकुमारी सिन्हा अध्यक्ष नगर पंचायत छुरिया, रविंद्र वैष्णव अध्यक्ष मंडल छुरिया, घासी राम साहू महामंत्री जिला भाजपा किसान मोर्चा राज. संजय सिन्हा महामंत्री मंडल छुरिया ,मनोज सिन्हा समाजसेवी, धर्मवीर चंद्रवंशी जनपद सदस्य, श्रीमती लीला बाई कोठारी सरपंच, ग्राम पटेल  भगवती खरे,  सालिक उइके, ईश्वर लाडे, राधे लाल,  थनवार खुटे,  लाल चंद सहारे,  भागचंद लहरे, लाल चंद सहारे,  रेवा राम लहरे,  रामा धार बंजारे, महेंद्र लाडे, रवि लहरे,  हरिराम चंद्रवंशी,धन्ना राम यादव,देवानंद सहारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments