*बेलगहना में जाम लगना आम बात.....*
बेलगहना से संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट....…...
तहसील के रूप में अस्तित्व में आने के बाद बेलगहना निरंतर विकास की ओर द्रुत गति से बढ़ता चला जा रहा है इसके बावजूद कुछ समस्याएं हैं जो लगातार बेलगहना के विकास को आइना दिखा रही है।
मुख्य बाजार के दुकानों के सड़क पर लगने से लेकर नाली निकास हो, रतनपुर की ओर जाने वाली बस स्टैंड पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियां, जिनके चलते बस स्टैंड नाम मात्र का बस स्टैण्ड रह गया है। इनमें सबसे बड़ी समस्या बेलगहना की ट्रैफिक व्यवस्था है। रविवार को जाम लगना आम बात हो गई है सबसे ज्यादा समस्या तब होती है जब मरही माता दर्शनार्थियों की वापसी के समय जाम लग जाता है।
सड़क पर बायपास बोर्ड संकेत का अभाव भी इसका एक कारण है। व्यवस्था सुधार हेतु प्रशासन को चेताने का कार्य बेलगहना की जनता भी कर सकती है पर जनप्रतिनिधि भी इन्हीं दिनों के लिए चुना जाता है। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ साथ बेलगहना की जनता को।
0 Comments