Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: आत्महत्या की नही सुलझी गुत्थी

 थाना डोंगरगढ़ पुलिस हमेशा सोई होती उसको नींद से उठाना पड़ता हैं।


 आत्महत्या की गुत्थी नहीं सुलझ ने से, पुलिसिया कार्यवाही पर उठा सवाल, अग्रवाल  समाज ने किया पुलिस थाना का घेराव


*प्रदेश अग्रवाल समाज के लोग आए पीड़ित परिवार से मिलने

*घटना के 13 दिन बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया एफआईआर दर्ज*

आत्महत्या की नही सुलझी गुत्थी




*डोंगरगढ में 16 जनवरी को ह्रदय विदारक घटना हुई थी जिससे पूरा शहर शान्त हो गया था नगर के विभिन्न छात्र व धार्मिक संस्थाओ से जुड़े नगर के 24 वर्षीय युवक अभिषेक नरेडी(अग्रवाल) ने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या ली थी।

*मृतक के पास से एक सुसाइड बरामद हुई थी जिसमें मृतक अभिषेक ने मानसिक प्रताड़ना एवं रुपए के लेनदेन को लेकर आत्महत्या का कारण लिखा पाया

मृतक के परिजनों का कहना है कि जब उनके बेटे के पास से सुसाइड नोट बरामद हुई है तब सुसाइड नोट में उल्लेख उक्त एक लड़की ऊपर पुलिस  किसी प्रकार की कार्यवाही जांच नहीं की थी और इसलिए वे डोंगरगढ़ थाना का घेराव किया जिसके बाद एफ आई आर दर्ज किया गया। अंततः पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया तब जाकर अग्रवाल समाज थाना परिसर से अपने अपने घर चले गए ।कन्हैया अग्रवाल संरक्षण छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज ,हरिवल्लभ अग्रवाल ,महामंत्री छतीसगढ़ अग्रवाल समाज,मीरा नरेडी मृतक की माँ समाज के लोग शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा की रिपोट

Post a Comment

0 Comments