Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: -खो, निबंध एवं पारंपरिक वेशभूषा में महासमुंद बना विजेता

 -खो, निबंध एवं पारंपरिक वेशभूषा में महासमुंद बना विजेता


कलेक्टर  निलेशकुमार क्षीरसागर ने दी बधाई


जिले को मिले 8 पदक


महासमुंद से आशीष गुप्ता




महासमुंद 01 फरवरी 2023/

 राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 में विभिन्न खेलों में महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभिन्न खेल प्रतियोगिता में 8 पदक जीतें। युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 28-30 जनवरी 2023 तक किया गया था। विजेता खिलाड़ियों ने आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर  निलेशकुमार क्षीरसागर से मुलाकात की। कलेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आगे भी ऐसे ही खेलों का और अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला  मेहतरीन गोरले ने टीम के साथ मधुर डंडा गीत सुनाया, कलेक्टर ने उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ओ.पी. कोसरिया मौजूद रहे।

कलेक्टर  क्षीरसागर को खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज घृतलहरे ने बताया कि महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न खेलों की 15 विधाओं में शामिल हुए। जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत, कर्मा नाचा, मृदंगम, पारंपरिक वेशभूषा, खो-खो, कबड्डी, रॉक बैंड, निबंध, वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण, ओड़िसी नृत्य, गिटार वादन, तबला वादन की विधा शामिल है। समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  उमेश पटेल ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

बतादें कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में कर्मा नृत्य 40 वर्ष से अधिक में बेलडीह सरायपाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। निबंध प्रतियोगिता 15-40 वर्ष में मिथिलेश कुमार चंद्राकर जिला महासमुंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता-डंडा नाचा में 40 वर्ष से अधिक में रेवा मोंगरापाली बागबाहरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी महिला 40 वर्ष से अधिक में जिला महासमुंद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिसमें प्रमिला निषाद, रेवती ध्रुव, धान बाई, ईश्वरी केवट डूमरौतिन बाई, रामेश्वरी द्रोपदी, लीलाबाई टीम में शामिल रहें। खो-खो पुरुष 40 वर्ष से अधिक में जिला महासमुंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें सुनील भोई, हेमसागर, खीरसागर, सरजू भोई, रतिराम, दुखीश्याम कुंतल, संजय, गंगाधर, पवन, मदन, खामसिंग ने शामिल रहें। पारंपरिक वेशभूषा में हेमिन ठाकुर जिला महासमुंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गिटार वादन में कुबेर साहू जिला महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे