RF-2494 में देर रात दबिश, कुख्यात तस्कर अनिल श्रीवास गिरफ्तार, पिकअप-बाइक सहित लाखों की संपत्ति जप्त
Cgvtv संवाददाता की रिपोर्ट
कोटा (बिलासपुर)।
वन संपदा की सुरक्षा को लेकर बिलासपुर वन मंडल एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आया। वन मंडल अधिकारी बिलासपुर श्री नीरज के निर्देशानुसार, उपवन मंडल अधिकारी कोटा श्री अनिल भास्करन के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी कोटा श्री सुरेश कुमार बंजारे के नेतृत्व में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सागौन तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर 11 जनवरी 2026 की रात्रि को कोटा सर्कल का वन अमला जंगल में गश्त पर निकला। इसी दौरान कक्ष क्रमांक RF-2494 में एक पिकअप वाहन में सागौन प्रजाति की इमारती लकड़ी अवैध रूप से लोड करते हुए अज्ञात व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
वन विभाग और पुलिस की टीम को आता देख पिकअप वाहन क्रमांक CG 12 E 0558 का चालक जंगल की ओर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्क वन अमले ने घेराबंदी कर कुख्यात आरोपी अनिल श्रीवास, पिता शिवकुमार श्रीवास को धरदबोचा। हालांकि उसके अन्य सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे।
36 नग सागौन लट्ठे बरामद, लाखों की संपत्ति जप्त
जांच के दौरान पिकअप वाहन में 14 नग सागौन लट्ठे लोड पाए गए, वहीं घटना स्थल पर वन बल के पहुंचने पर 22 नग अतिरिक्त सागौन लट्ठे भी बरामद किए गए। इस तरह कुल 36 नग सागौन वनोपज (2.832 घन मीटर) जप्त की गई।
इसके अलावा मौके से
01 नग होंडा शाइन मोटरसाइकिल (CG 28 S 7910)
05 नग हाथ मगरा आरा
01 नग जियो भारत मोबाइल फोन
भी जप्त किया गया।
पीओआर दर्ज, वनोपज काष्ठागार भेजी गई
वन विभाग द्वारा आरोपी के विरुद्ध पीओआर प्रकरण क्रमांक 17721/11 दिनांक 12.01.2026 जारी किया गया। जप्त वनोपज को वाहन सहित कार्टिन चालान क्रमांक 71/24 एवं 71/25 के माध्यम से विक्रय काष्ठागार कोटा परिवहन कराया गया।
जप्त सागौन वनोपज का मूल्य ₹1,56,593 तथा जप्त वाहन का अनुमानित मूल्य ₹2,40,000 आंका गया है।
संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में वन परिक्षेत्र कोटा के परिक्षेत्र सहायक श्री विनय तिवारी, वनरक्षक लक्ष्मी साहू, उदय श्रीवास्तव, देव यादव, दैनिक श्रमिक राजीव भट्ट, रवि साहू, मनोज यादव तथा पुलिस थाना कोटा के आरक्षक प्रफुल यादव, दीप सिंह कंवर एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
सख्त संदेश
वन विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने साफ संदेश दिया है कि जंगलों की लूट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अवैध तस्करी करने वालों पर लगातार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।



0 Comments