थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव छ0ग0
पीडिता के साथ छेडाछाड़ करने वाला आरोपी नेतराम यादव को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
आरोपी के विरूद्ध धारा- 75(2) बीएनएस के तहत किया गया कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपी:-
01नेतराम यादव पिता नरसिंग यादव उम्र- 39 साल निवासी ग्राम बम्हनी पलिस चौकी सुकुलदैहान थाना लालबाग जिला राजनंादगांव छ0ग0
प्रार्थी थाना हाजिर अकार लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक- 06.01.2026 को करीबन- सुबह लगभग 10ः15 बजे पीडिता अपने सहेली के साथ डोंगरगढ़ कालेज आने के लिये बस क्रमांक- सीजी 08 एम 0529 मे बेलगांव से चढ़कर डोंगरगढ़ आ रहे थे बस मे पीडिता एव उसके दोनो सहेली खडे़ थे लगभम 10ः30 बजे ग्राम धुसेरा से अछोली के बीच बस पहुचा था बस कंडक्टर ने पीडिता एव उसके सहेलीयो के साथ बुरी नियत से छेडछाड किया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-04/2026 धारा- 75(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अति0पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम को प्रार्थीया के साथ घटित घटना को अवगत कराकर प्रकरण की विवेचना हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी नेतराम यादव पिता नरसिंग यादव उम्र- 39 साल निवासी ग्राम बम्हनी पलिस चौकी सुकुलदैहान थाना लालबाग जिला राजनंादगांव छ0ग0 को हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया जो आरोपी नेतराम यादव पिता नरसिंग यादव के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

0 Comments