Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: रिपोर्टर :- रूपचंद जैन ठगी पाठशाला का माई बाप रवि और राहुल एंकर:- बेरोजगारी के दौर में अगर किसी की सरकारी नौकरी लग जाए तो शायद इससे बड़ा उसका कोई सपना पूरा नहीं हो सकता. युवाओं के इसी सपने का फायदा उठाकर कुछ ठग बेरोजगार लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में सामने आया है। गुरुर क्षेत्र निवासी दो भाई ने देहात इलाके में बाकायदा 'स्पेशल 26' फिल्म की तर्ज पर नौकरी लगाने का ठेका लिया है इसके एवज में लोगों से मोटा पैसा वसूल कर ठगी करते हैं इस गिरोह को दो भाई अपने परिवार सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर संचालित करते है पुलिस ने इस मामले में एक भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, गिरोह का सरगना अभी बाहर घूम रहा है। कुछ लोग बता रहे हैं कि बहुत जल्द भी दूसरा भाई सलाखों के पीछे होगा इन लोगों के कारनामे इतने हैं कि लोग गिनते गिनते थक जाएंगे ऐसा कोई सगा नहीं होगा जिसे इन्होंने ठगा नहीं होगा ये जिस क्षेत्र के निवासी हैं वहां के आसपास सहित पूरा जिला इनके ठगी के कहर से त्राहिमाम हो गया है निवास क्षेत्र को छोड़कर भाग कर अन्यत्र आ गए हैं।ऐसा कोई सरकारी नौकरी वाले व्यक्ति नहीं है जिन पर ये गिद्ध निगाह रख कर ब्लेकमेलिंग ना किया हो बेरोजगार व्यक्ति से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने में माहिर हैं उड़ते उड़ते खबरों से लोगों को शक है कि ये लोग अवैध काम से भी मोटी कमाई करते हैं।

 रिपोर्टर :- रूपचंद जैन 


ठगी पाठशाला का माई बाप रवि और राहुल   



- बेरोजगारी के दौर में अगर किसी की सरकारी नौकरी लग जाए तो शायद इससे बड़ा उसका कोई सपना पूरा नहीं हो सकता. युवाओं के इसी सपने का फायदा उठाकर कुछ ठग बेरोजगार लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में सामने आया है। गुरुर क्षेत्र निवासी दो भाई ने देहात इलाके में  बाकायदा 'स्पेशल 26' फिल्म की तर्ज पर नौकरी लगाने का ठेका लिया है इसके एवज में लोगों से मोटा पैसा वसूल कर ठगी करते हैं इस गिरोह को दो भाई अपने परिवार सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर संचालित करते है पुलिस ने इस मामले में एक भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, गिरोह का सरगना अभी बाहर घूम रहा है। कुछ लोग बता रहे हैं कि बहुत जल्द भी दूसरा भाई सलाखों के पीछे होगा इन लोगों के कारनामे इतने हैं कि लोग गिनते गिनते थक जाएंगे ऐसा कोई सगा नहीं होगा जिसे इन्होंने ठगा नहीं होगा ये जिस क्षेत्र के निवासी हैं वहां के आसपास सहित पूरा जिला इनके ठगी के कहर से त्राहिमाम हो गया है निवास क्षेत्र को छोड़कर भाग कर अन्यत्र आ गए हैं।ऐसा कोई सरकारी नौकरी वाले व्यक्ति नहीं है जिन पर ये गिद्ध निगाह रख कर ब्लेकमेलिंग ना किया हो बेरोजगार व्यक्ति से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने में माहिर हैं उड़ते उड़ते खबरों से लोगों को शक है कि ये लोग अवैध काम से भी मोटी कमाई करते हैं।

Post a Comment

0 Comments