Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargaon: गैंदाटोला में महतारी एक्सप्रेस की सुविधा व पीएचसी में स्टॉफ नर्स बढ़ाया जाए - नवीन अग्रवाल*

 *गैंदाटोला में महतारी एक्सप्रेस की सुविधा व पीएचसी में स्टॉफ नर्स बढ़ाया जाए - नवीन अग्रवाल* 





डोंगरगांव - गैंदाटोला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महतारी एक्सप्रेस की सुविधा देने व पीएचसी में स्टॉफ नर्स बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के मार्गदर्शन में युवा जिलाध्यक्ष टिंकू देवांगन व युवा जिला उपाध्यक्ष करन साहू के संयुक्त नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि गैंदाटोला में उपचार कराने के लिए आस पास के तीस से अधिक गांव आश्रित है। लेकिन विडंबना ऐसी है कि यहां पर गर्भवती महिलाओं के लिए महतारी एक्सप्रेस की सुविधा नहीं है। आपात स्थिति में कॉल करने पर छुरिया या अम्बागढ़ चौकी से गाड़ी भेजने की बात कही जाती है। लेकिन समय पर वह भी नहीं मिल पाती। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। शुरुआत में यहां पर महतारी एक्सप्रेस की सुविधा दी गई थी लेकिन अब यह सुविधा भी बंद कर दी गई है। कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों ने बताया कि कई बार देखा गया है रसूखदार व पहुंच रखने वालें लोगों को जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस की सुविधा आसानी से मिल जाती है। जबकि गरीब मरीज के परिजनों को भटकना पड़ रहा है। यदि यहां पर महतारी एक्सप्रेस की सुविधा दी जाती है तो तीस गांव से अधिक ग्रामीणों को सबसे बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने बताया कि गैंदाटोला पीएचसी में दो ही स्टॉफ नर्स है। एक नर्स के अवकाश पर चलें जानें से ग्रामीणों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। जबकि एक और अतिरिक्त स्टॉफ नर्स की जरूरत है ताकि ग्रामीणों को नियमित स्वास्थ्य सुविधा मिलता रहे। ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि गैंदाटोला पीएचसी में महतारी एक्सप्रेस की सुविधा तत्काल शुरु किया जाएं। करन देवांगन सनत गंधर्व राजू साहू नोहर साहू भूपेंद्र चंद्रवंशी करन बोरकर राहुल देवांगन कुलेश्वर साहू उत्तम साहू  इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा की रिपोट

Post a Comment

0 Comments