Ticker

6/recent/ticker-posts

Kawardha: कुकदूर के कालेज भवन स्थल परिवर्तन करने पर आक्रोशित वनांचल क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र वनवासी

 रिपोर्टिंग -ब्यूरो चीफ कवर्धा पी.डी.मानिकपुरी  मोबाइल नंबर 9691636719 ----------         

दिनांक -4-03-2023             

लोकेशन-वनांचल  कुकदूर                  

 कुकदूर के कालेज भवन स्थल परिवर्तन करने पर आक्रोशित वनांचल क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र वनवासी---------------    







ग्राम कुकदूर में पूर्व प्रस्तावित स्थल पर कालेज भवन निर्माण के लिए वनांचल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है, कालेज भवन पूर्व प्रस्तावित स्थल कुकदूर  में ही बनाया जाए मांग पुरी नहीं होने पर वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरपंच, जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य मिलकर 24 जनप्रतिनिधियों ने उग्र आंदोलन का दिया प्रशासन को चेतावनी                

- जिला कवर्धा जनपद पंचायत पंडरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकदूर बता दें विगत 2018से वनांचल क्षेत्र कुकदूर में महाविद्यालय का मांग प्रमुखता से खबरों में थी, उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा वनवासियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए नये महाविद्यालय मांग की स्वीकृति मिली नवीन कालेज भवन निर्माण के लिए लगभग 4करोड 65लाख की बजट स्वीकृति मिली कुकदूर सरपंच अमित डरसेना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुकदूर प.ह.न.07राजस्व अभिलेख कुकदूर खसरा पांचशाला खंड0 2 के कैफियत कालम में स्पष्ट रूप से प्रस्तावित कालेज दर्ज है,  सरपंच कुकदूर से मिली जानकारी के अनुसार संचनालय उच्च शिक्षा विभाग रायपुर के अनुशार  कार्यालय मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन  के निर्देशानुसार कुकदूर पंचायत के द्वारा प्रस्तावित कालेज की कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग की एनओसी प्रेषित की गई,, लेकिन दो पंचायतों के आपसी सहमति नहीं होने और आपसी राजनीति द्वेष के चलते कालेज स्थल को लेकर आज  महाविद्यालय दो गुटों में अपनी-अपनी राजनीति वर्चस्व को लेकर उलझा हुआ है,बता दें कुकदूर पंचायत में कालेज भवन निर्माण को लेकर वनांचल क्षेत्र के 24सरपंच ,जनपद सदस्य, जिला सदस्यों ने सहस्ताक्षर अपनी सहमति दे चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक स्थल जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्व प्रस्तावित स्थल कुकदूर को निरस्त कर लोखान पंचायत अंतर्गत पटौहा को कालेज भवन के लिए चयनित किया गया, जनप्रतिनिधियों का मानें तो कालेज स्थल चयन की कार्यवाही दोषपूर्ण है, उन्होंने बताया की पूर्व प्रस्तावित स्थल कालेज भवन के लिए उपयुक्त है, क्योंकि कुकदूर अंतर्गत लगभग 50ग्राम के विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक है, उन्होंने यह भी बताया की वर्तमान कालेज भवन की स्वीकृति उचित नहीं है, क्योंकि चयनित स्थल के समीप दो कन्या पोस्ट मेट्रिक आदिवासी बैगा छात्रावास दो तालाब है, राजस्व अधिकारियों के जांच अवलोकन कर भ्रामक प्रतिवेदन कवर्धा कलेक्टर को अवगत किया गया, आक्रोशित सरपंच जनपद सदस्य जिला का कहना है,की पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अधिकांश ग्राम वनांचल कुकदूर के अंतर्गत है, उन्होंने बताया की कुछ दो सरपंचो और आसपास के कालोनाइजरों को फायदा पहुंचाने के लिए पटौहा में कालेज निर्माण की स्वीकृति दी गई जिससे कांग्रेस पार्टी से जुड़े अधिकांश सरपंच, जनपद सदस्य जिला सदस्यों ने मिडिया के समक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की उनकी मांग पर जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ शासन गंभीरता से विचार करें अन्यथा वनांचल के असंतुष्ट सरपंच जनप्रतिनिधि उग्र आंदोलन करते हुए चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी,और प्रशासन के विरुद्ध में मुख्य मंत्री कार्यालय रायपुर में धरना प्रदर्शन करने को कहा   कालेज भवन पूर्व प्रस्तावित स्थल कुकदूर एक गंभीर मसला बनते नजर आ रही है इस प्रकरण का आगामी  विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्पष्ट है की वनांचल क्षेत्र कांग्रेस मत प्रभावित हो सकती है वनांचल क्षेत्र के पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों का आक्रोश  एक क्षेत्र विशेष वनांचल वासियों की असंतुष्टि कांग्रेस पार्टी के सामने एक सवाल बनकर आगामी विधानसभा चुनाव में सामने आ सकती है....

Post a Comment

0 Comments