Ticker

6/recent/ticker-posts

Kabirdham: सेन्हाभाठा में जिला स्तरीय पशु मेला सह पशु प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न हुआ

 रिपोर्टिंग -ब्यूरो चीफ कवर्धा -पी.डी.                         दिनांक 06-03-2023         लोकेशन-सेन्हाभाटा कवर्धा    


सेन्हाभाठा में जिला स्तरीय पशु मेला सह पशु प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न हुआ 

----------------------------------------






जिला कबीरधाम ब्लॉक पंडरिया अंतर्गत ग्राम सेन्हाभाठा महामाया मंदिर परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेला एवं सह पशु प्रदर्शनी  कार्यक्रम में विधायक सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयोजन में शिरकत किए                         ------------------------ 

विगत दिनों पंडरिया ब्लाक अंतर्गत पशुधन विकास विभाग जिला कबीरधाम द्वारा ग्राम सेन्हाभाठा में दो दिवसीय  जिला स्तरीय पशु मेला एवं सह पशु प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ पशु प्रदर्शनी में मुख्यातिथि के रूप में पंडरिया विधायक  ममता चंद्राकर सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता पशु मेला प्रदर्शनी में सामिल हुए , कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। पशु प्रदर्शनी में उच्च नस्ल जर्सी एच एफ साहीवाल गिर के गाय, मुर्रा नस्ल के भैंस, जमुनापारी बरबरी सिरोही ब्लैक बंगाल नस्ल के बकरी, कड़कनाथ वनराजा ग्रामप्रिया सोनाली नस्ल के मुर्गा -मुर्गी का अवलोकन एव पशु पालकों एव सेन्हाभाठा के डेयरी संचालक को पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पशु पालन से होने वाले फायदे के जानकारी दी गई इस मेला सह प्रदर्शनी मे मे 18 नग गाय, 5 नग भैस, 10 जोड़ी बैल भैसा, 50 से अधिक कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न बछड़ा  बछिया,  72 नग बकरा बकरी एवं 110 नग मुर्गा मुर्गी पशुपालको के द्वारा अपनी मवेशियों को प्रदर्शन के लिए लाया गया  कार्यक्रम मे विधायक ममता चंद्राकर के साथ  जनपद सदस्य पारस बगानी विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा विधानसभा समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब पालेश्वर चंद्राकर सोसायटी अध्यक्ष कन्हैया यादव सोसायटी अध्यक्ष शिवकुमार तिवारी अध्यक्ष सेवा सहकारी कुंडा भागवत चंद्राकर ब्लॉक महामंत्री कांग्रेस कुण्डा लक्ष्मण यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष कांग्रेस कुण्डा हरेंद्र चंद्राकर ब्लॉक कोषाध्यक्ष सुमीतपाल खनूजा,जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस रामखिलावन साहू  रामायण वैष्णव सरपंच चंद्रदीप वैष्णव जगन्नाथ वैष्णव जितेंद्र पात्रे गणेश निर्मलकर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ एस के मिश्रा, ब्लॉक अधिकारी डॉ मुकेश लांझीकर, अन्य पशु चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार, डॉ प्रशांत सागर शर्मा, डॉ दीक्षा पाल, डॉ निकिता साहू डॉ आशीष देवांगन, डॉ रोशनी हिरवानी, डॉ पी. एन शुक्ला, डॉ कमलेश चौधरी, लुकेश टंडन, फील्ड आफिसर बी एल कौशिक, पल्लवी तिवारी, बी.पी.बघेल, एल डी मानिकपुरी, विभाग के चतुर्थ वर्ग कर्मचारी, जिले के गौ सेवक, कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्त्ता मैत्री एवं पशु सखी, सहित बड़ी संख्या मे पशुपालक एवं ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.

Post a Comment

0 Comments