Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: सामाजिक अंकेक्षण,अंगना म शिक्षा का आगाज-नुनेरा*

 सामाजिक अंकेक्षण,अंगना म शिक्षा का आगाज-नुनेरा*

----------------------------------------

*सरपंच,शिक्षा अधिकारी ने नापा बच्चों का स्तर* 


कोरबा  पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला


       पाली नुनेरा छोटा बच्चा माँ के पास अधिक समय बिताता है,बोलना भी "माँ" शब्द से प्रारंभ करता है,वहीँ माता खेल-खेल में बच्चों को जरूरी बुनियादी ज्ञान प्रदान करती है,जिससे स्कूल पहुंचते ही बच्चा शिक्षकों का काम आसान कर देता है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन.साहू सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनीराम मरकाम तथा श्री बीआरसीसी श्री राम गोपाल जायसवाल के नेतृत्व में सीएसी श्री दीपक कँवर के सतत प्रयास से माध्यमिक शाला रंगोले तथा प्राथमिक शाला रंगोले के समन्वय मेजबानी में अंगना म शिक्षा,सामाजिक अंकेक्षण एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का भव्य आगाज किया गया। कार्यक्रम की सफलता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है। कि सैकड़ों माताओं ने भरी दोपहरी में अपने नौनिहालों का सपना सच होते देखा,बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्रमुग्ध किया,इससे पहले पुष्पगुच्छ से अभ्यागत अतिथियों काआत्मीय स्वागत किया गया।प्रथम व्यक्ति सरपंच श्रीमती संता कंवर ने सामाजिक अंकेक्षण में पाठ्य पुस्तक से अपठित प्रश्न पूछकर बच्चों का स्तर नापा।खण्डशिक्षा अधिकारी पाली श्री साहू ने तार्किक प्रश्न पूछ कर बच्चो के गुणवत्ता स्तर तक दस्तक दिया। सामाजिक अंकेक्षण करने वाली ब्लॉक के स्तर की टीम में श्रीमती तृप्ति चंद्रवंशी श्रीमती निर्मला शर्मा श्री संतोष कर्ष ने बच्चों के हिंदी गणित जैसे विषयों के सवाल पूछे। हर तरह से बच्चों ने टीम को संतुष्ट किया इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पाली श्रीएस0एन0 साहू ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी बच्चों को काबिल बनाना शिक्षकों का काम है,माताएं इसमें सहयोग देती हैं तो परिणाम नंबरों से नहीं आँकी जा सकती।बीआरसीसी रामगोपाल ने माताओं का आंचल बच्चे को ज्ञानवान बनाकर ही छोड़ता है,कहा,अंगना में शिक्षा कार्यक्रम को बेहतर ढंग से लागू कर स्मार्ट माता का चुनाव भी किया गया। श्रीमती सावित्री कँवर ने स्मार्ट का खिताब जीतकर ताज पहना, इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती शांता कँवर उपसरपंच श्री चंद्रपाल यादव, पंच सहारे लाल, पंच धरम सिंह,संत कुमार,माया  कँवर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष माध्यमिक शाला श्रीमती सावित्री कँवर, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्राथमिक शाला- श्रीमती शांति कवर पंच,श्रीमती सविता,पंच श्रीमती रजनी बाई, पंच श्रीमती यशोदा, जोगेन्दर सिंह,श्रीमती सूरज बाई, अमर पैकरा, मंसूर सिद्दकी,नरेंद्र कोशलेय,सुनील कुर्रे सचिव ,रूपेश कवर,  श्रीमतीकविता बाई,एसके गुप्ता प्रधान पाठक, सीएसी दीपक कँवर नुनेरा ,श्री विजय तँवर आदि  ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments